Mallikarjun Kharge Attacks PM Modi: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में आज यानी बुधवार को मध्य प्रदेश के धार में है. धार में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस भी घर में मोदी की फोटो आ गई समझो उस घर को गरीबी लग गई.
मध्य प्रदेश के धार में जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'उठते ही आप टीवी चालू करो तो मोदी दिख जाते हैं. मोदी की फोटो आ गई तो उस घर को गरीबी लग गई. वो विकास और गरीबों की भलाई नहीं चाहते हैं. वो नहीं चाहते कि हमारे बच्चे पढ़ें, क्योंकि गरीब बच्चे पढ़कर आगे आएंगे तो उन्हें दिक्कत होगी.' खरगे ने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि जब कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ने का काम करती है तो उसको कुचलने का प्रयास किया जाता है.
राहुल गांधी ने भी बोला हमला, आदिवासियों को बताया भारत का असली मालिक
मल्लिकार्जुन खरगे से पहले राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मैंने एक भाषण में सुना कि इन लोगों ने (बीजेपी वालों ने) आदिवासी को वनवासी कहना शुरू कर दिया है. आदिवासी का मतलब वो व्यक्ति होता है जो इस जमीन का सबसे पहला मालिक था. ये लोग बताते नहीं हैं, लेकिन एक ऐसा समय था जब पूरे देश में आदिवासी लोग रहते थे. आप इस देश के पहले मालिक हो. ये आपको आदिवासी इसलिए नहीं कहते और वनवासी कहते हैं.'
राहुल गांधी ने आगे कहा, 'अगर ये आपको आदिवासी कहेंगे तो इन्हें आपको जंगल, जमीन और जल का हक देना होगा. वनवासी का मतलब होता है कि वो लोग जो जंगल में रहते हैं. आदिवासी हिंदुस्तान के ऑरिजनल मालिक हैं और वनवासी मतलब जंगली लोग. आपको वनवासी कहना आपका अपमान है.'
ओडिशा में BJP और BJD का गठबंधन होना तय, जानें सीट शेयरिंग के किस फॉर्मूले पर बनी है बात