प्लंबर से लेकर इलेक्ट्रीशियन तक...इस सरकारी ऐप से सस्ते में होगा घर का हर काम
फिर चाहे आपको खाना मंगाना हो. या फिर बाहर घूमने जाना हो. या आपको कपड़े खरीदने हो. सभी काम अब ऑनलाइन हो जाते हैं. सबके लिए ऐप हैं.
इसी को देखते हुए अब घर के कामों के लिए भी उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन सुविधा देने के लिए ऐप बनाया है. घर में इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर आदि के कामों के लिए अब आपको बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा मित्र एप के जरिए ही आप इन कामों के लिए कुशल कारीगरों को ढूंढ सकते हैं उनसे बात कर सकते हैं और उनसे अपने घर का काम करवा सकते हैं.
इस ऐप के आने से लोगों के काफी रुपए बच जाएंगे. क्योंकि जब किसी को इन कामों की घर में जरूरत होती है. तब वह बाहर जाकर लोगों को ढूंढते है. जो यह काम कर सकें. लेकिन इस काम के लोग मन माने पैसे लेते हैं.
इस ऐप में आपको यह भी दिख जाएगा कि किसी काम का वर्कर कितने रुपए चार्ज करता है किसी काम के लिए. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर. या एप स्टोर के जारी डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐप को खोलने के बाद आपको सर्च स्किल्ड वर्कर का ऑप्शन दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करने के बाद आप अपने आसपास के वर्कर्स की लिस्ट देख सकते हैं. और उनकी रेट भी देख सकते हैं.