Cooler Cooling Tips: गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दी है. लोगों ने जो कूलर साफ करके घरों में रख दिए थे. अब उनको वापस निकालने का समय आ चुका है. तो वहीं कई लोग पहले ही कूलर का इस्तेमाल करना शुरू कर चुके हैं. गर्मियों के मौसम में कूलर इंसान ठंडी-ठंडी हवा देकर उसे गर्मी के प्रकोप से बचते हैं. 


कूलर एसी के मुकाबले काफी सस्ता पड़ जाता है. इसलिए अधिकतर मिडिल क्लास लोग घरों में कूलर का इस्तेमाल करते हैं.  लेकिन कभी-कभी देखने को मिलता है कि कूलर ठंडी हवा देना कम कर देते हैं. ऐसे में आप खुद ही इन तरीकों से इस समस्या को घर बैठे साॅल्व कर सकते हैं. 


अच्छे से करें कूलर की सफाई 


कूलर में ठंडी हवा कम होने का सबसे बड़ा जो कारण होता है वह होता है गंदगी का. कूलर में एक मोटर लगी होती है. जो उसमें भरे हुए पानी को पाइप के सहारे उसकी घास तक पहुचांते हैं. ऐसे में अक्सर पाइप के ऊपर जो छेद होते हैं जिससे पानी घास में जाता है. उन में धूल मिट्टी जमा हो जाती है और फिर पानी का रिसाव कम हो जाता है. जिसके चलते घास में पानी नहीं जा पाता और ठंडी हवा जनरेट नहीं हो पाती. 


इसके साथ ही कभी कभार कूलर का जो पंखा होता हैं. लगातार चलता रहता हैं तो उसमें धीरे-धीरे धूल जमा हो जाती है. जो कि पानी के साथ-साथ चिपकती जाती है. ऐसे में जब हवा उसके सहारे आती है. तो फिर हवा गर्म आने लगती है. इसलिए जरूरी है कि आप कूलर की पाइप की सफाई के साथ-साथ पंखे  की भी सफाई करें . 


घास बदलना बेहद जरूरी


गर्मी के मौसम में लोग पुराने कूलर निकाल कर चला तो लेते हैं. लेकिन वह उसकी घास को बदलना भूल जाते हैं. काफी महीनों तक जब कूलर नहीं चलता तो फिर घास खराब हो जाती है. वह सड़ जाती है. जिससे उसमें पानी नहीं जा पाता. इसलिए आप जब सीजन के बाद कलर को निकाल कर इस्तेमाल करते हैं तुरंत इसकी घास बाद में और बीच में फिर एक बार और उसकी घास बदलें. क्योंकि घास जितनी ताजा होगी कूलर उतना ही ठंडी हवा देगा. 


यह भी पढ़ें:  Women Saving Scheme: महिलाओं के लिए शानदार ब्याज वाली सरकारी योजना, दो साल में इतना हो जाएगा पैसा