Mahila Samman Savings Certificate: महिलाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, इनमें से कई योजनाएं पोस्ट ऑफिस के जरिए भी चलाई जाती हैं. ऐसी ही एक योजना है, जिससे काफी कम वक्त में महिलाएं अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं. साथ ही इस योजना में रिस्क भी नहीं है, इसमें दो साल में ही काफी बेहतर रिटर्न मिल रहा है. सरकार की तरफ से महिलाओं को लाभ देने के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम शुरू की गई है. जिसमें महिलाएं निवेश कर सकती हैं. आज हम इसी योजना के बारे में आपको बता रहे हैं. 


इतना मिल रहा है ब्याज
इस योजना के तहत पोस्ट ऑफिस या बैंक के जरिए खाता खुलवाया जा सकता है. सबसे खास बात ये है कि सरकार की तरफ से इस योजना में 7.5 परसेंट का ब्याज दिया जा रहा है. इसमें दो साल के लिए महिलाएं निवेश कर सकती हैं. इस योजना के तहत अधिकतम निवेश दो लाख रुपये है, यानी महिलाएं दो लाख रुपये तक की बचत इस खाते से कर सकती हैं. साथ ही इसमें टैक्स का लाभ भी मिल रहा है. इसमें टीडीएस कटौती से भी छूट दी गई है. 


कितने का होगा फायदा?
इस योजना में उम्र की भी कोई बाधा नहीं है, आप अपने बच्चों का खाता भी इसमें खुलवा सकते हैं. अगर कोई महिला दो लाख रुपये जमा करती है तो उसे दो साल बाद इस योजना के तहत 31 हजार रुपये से ज्यादा का फायदा होगा. यही वजह है कि लोग इस योजना को काफी पसंद कर रहे हैं. 


महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और केवाईसी होना भी जरूरी है. इसके अलावा आपको एक चेक भी देना होगा. यानी आसानी से आप अपना खाता खुलवा सकते हैं. अगर आप किसी छोटी सेविंग स्कीम में निवेश करना चाहती हैं तो आपके लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम एक बेहतर ऑप्शन है. 


ये भी पढ़ें - Gold Tax: क्या सोने से हुई कमाई पर भी लगता है टैक्स? जरूर जान लें ये बात