Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में भी प्रचार जोर शोर से जारी है. फरीदाबाद के पृथला में विजय संकल्प रैली के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. सीएम नायब सिंह सैनी ने दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस के नेताओं की बोलती तक बंद हो जाएगी. उन्होंने लोगों से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में वोट देने की अपील भी की.


हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी ने कहा, ''विजय संकल्प रैली से एक बात तो साफ है कि 'पृथला की हवा' ये बता रही है कि कई बड़बोले कांग्रेस नेताओं की बोलती इस चुनाव में बंद होने जा रही है.''


CM नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर हमला


हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश और जनता की सेवा नहीं की इसलिए लगातार रसातल की ओर जा रही है. विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने दावा करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने जा रहे हैं, वहीं 10 लाख वोटों की जीत कृष्णपाल गुर्जर को एक नई राष्ट्रीय पहचान दिलाने जा रही है.


फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर पर भरोसा


बता दें कि बीजेपी ने एक बार फिर से कृष्णपाल गुर्जर को फरीदाबाद लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. फ़रीदाबाद हरियाणा के 10 संसदीय क्षेत्रों में से शामिल है, इसमें 9 विधान सभा क्षेत्र आते हैं- हथीन, होडल (एससी), पलवल, पृथला, फ़रीदाबाद नीट, बडख़ल, बल्लभगढ़, फ़रीदाबाद और तिगांव क्षेत्र इसी में शामिल है.
 
2019 में क्या रही फरीदाबाद सीट की स्थिति


पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के कृष्ण पाल गुर्जर ने 6,38,239 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना को बुरी तरह से हराया था. फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. वहीं, वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी. इस दिन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेसी होते हैं अनपढ़', मनोहर लाल खट्टर ने दिया बयान तो भड़के इमरान प्रतापगढ़ी