Electricity Bill: गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही बिजली के बिल की टेंशन सताने लगती है, कई लोग इसके डर से एसी भी कुछ ही घंटे चलाते हैं और इसी तरह के जुगाड़ करते रहते हैं. गर्मियों में बिजली की खपत सबसे ज्यादा होती है, क्योंकि इस दौरान पूरे घर में पंखे, ऐसी और कूलर चलते रहते हैं. साथ ही फ्रिज का टेंपरेचर भी हाई होता है, ऐसे में मीटर पर लोड लगातार बढ़ता रहता है और बिजली का बिल कई गुना ज्यादा हो जाता है. कई लोगों का बिल गर्मियों में पांच से 10 हजार रुपये के बीच आता है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं. 


कैसे होती है बिजली की खपत?
सबसे पहले तो आपको ये पता होना चाहिए कि कौन सी चीज से कितने यूनिट बिजली खर्च होती है. अगर आप एक हजार वाट के किसी इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस को लगातार एक घंटे तक इस्तेमाल करते हैं तो इसमें एक यूनिट बिजली खर्च होती है. एसी आमतौर पर दो हजार वाट तक के होते हैं, ऐसे में अगर आप पांच घंटे एसी चलाते हैं तो आपकी 10 यूनिट तक बिजली खर्च होती है. इसी तरह आप बाकी चीजों का हिसाब भी लगा सकते हैं. 


तुरंत करें ये काम
अब आपको बताते हैं कि आप कैसे अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं. अगर आपके घर में कोई भी ऐसा बल्ब लगा है जो एलईडी नहीं है तो इसे तुरंत बदल दें. क्योंकि एलईडी कम वाट के होते हैं और बिजली की खपत काफी कम होती है. अगर आपका फ्रिज या फिर कूलर पुराना है तो भी आपका बिल बढ़ सकता है, ऐसे में नई चीजों का इस्तेमाल करें. कई लोग फ्रिज को पूरी तरह से भरकर रखते हैं, इससे भी बिजली की खपत ज्यादा हो सकती है.


इन बातों का भी रखें खयाल
कई लोग टीवी का रिमोट दबाकर सो जाते हैं, ऐसे में टीवी तो बंद हो जाती है, लेकिन बिजली की सप्लाई पूरी तरह नहीं रुकती है. इसीलिए टीवी का स्विच भी बंद करें. जो चीज लंबे समय से बंद हो, उसकी पहले सर्विसिंग करवा लें उसके बाद ही इसे इस्तेमाल करें. कई लोग स्विच बोर्ड के साथ एक लाल रंग का इंडिकेटर भी लगा देते हैं, जिससे बिजली की खपत होती है. ऐसे में इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें. 


अगर एसी चलाकर सोते हैं तो उसके साथ हल्का पंखा भी चला दें, इससे कमरा तेजी से ठंडा होता है. एसी को चलाते हुए ध्यान रखें कि जितनी गर्मी हो उसी हिसाब से टेंपरेचर रखें. यानी अगर ज्यादा गर्मी नहीं है तो रूम टेंपरेचर पर ही एसी रखें. एसी को 24 पर चलाना ही काफी अच्छा होता है. 



ये भी पढ़ें - Railway Rules: किसी दूसरे के टिकट पर यात्रा कर सकते हैं आप? जानें क्या है रेलवे का नियम