Lok Sabha Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की संपत्ति 5 साल में दोगुनी हो गई है. 2019 में चुनाव आयोग को दिए आंकड़े में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 132 करोड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा बताई थी. वहीं, 2024 में उन्होंने अपनी संपत्ति 277 करोड़ रुपये बताई है. इस लिहाज से उनकी संपत्ति पिछले 5 साल में दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ी है. मुख्यमंत्री रहते हुए उनकी कुल संपत्ति में 145 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. वह देश के दूसरे सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. जगन मोहन रेड्डी की कुल संपत्ति 510 करोड़ रुपये है.


अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं. यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च थी और पेमा खांडू भी फिर से पर्चा भर चुके हैं. 


क्या है कमाई का जरिया ?

पेमा खांडू ने बताया है कि उनकी कमाई का जरिया बैंक में जमा पैसे से मिलने वाला ब्याज, लीज से मिलने वाला कियारा, खेती, मुख्यमंत्री को मिलने वाली सैलरी और भत्ते हैं. उन्होंने यह भी साफ किया है कि उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 54 करोड़ रुपये है. 


कैसे बढ़ी संपत्ति?

पेमा खांडू पहली बार 2011 में अरुणाचल प्रदेश में उपचुनाव लड़े थे. इस समय उनकी संपत्ति (देनदारियों को घटाए बिना) 12 करोड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा थी. इसके बाद वह 2014 में चुनाव लड़े और अब उनकी संपत्ति 129 करोड़ रुपये के पार जा चुकी थी. वहीं, 2019 में उन्होंने बताया था कि उनके पास 163 करोड़ की संपत्ति है. हालांकि, इस संपत्ति से देनदारियों को नहीं घटाया गया है. 


डीके शिवकुमार सबसे अमीर विधायक

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और कर्नाटक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष डीके शिवकुमार देश के सबसे अमीर विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति 1,413 करोड़ रुपये है. उनके अलावा गौरीबिदनौर से निर्दलीय विधायक केएच पुत्तास्वामी गोवडा और गोविंदाराजनगर से कांग्रेस विधायक प्रियकृष्णा की संपत्ति ही हजार करोड़ से ज्यादा है. पुत्तास्वामी की संपत्ति 1267 करोड़ रुपए और प्रियकृष्णा की संपत्ति 1156 करोड़ रुपए है.

यह भी पढ़ेंः Nirmala sitharaman: 'नहीं है पैसे, इसलिए नहीं लड़ना चाहती चुनाव', निर्मला सीतारमण का चौंकाने वाला दावा