Railways Ticket Cancellation Charges: भारतीय रेलवे में रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं. इनमें से ठीक ठाक संख्या में लोग आरक्षित कोचों में सफर करते हैं. यानी टिकट बुक करके ट्रैवल करते हैं. इस दौरान यह भी होता है कि कई लोगों की टिकट कंफर्म नहीं हो पाती. वेटिंग में ही रह जाती है तो कई लोगों की टिकट RAC में हो जाती है. 


इनमें से बहुत से टिकट लोग कैंसिल कर देते हैं. इन टिकटों के कैंसिलेशन से भी रेलवे को करोड़ों का फायदा होता है. क्योंकि रेलवे इन टिकटों पर कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर खूब चार्ज वसूलता है. जिससे भी करोड़ों की कमाई होती है. लेकिन अब रेलवे ने अपने कैंसिलेशन चार्ज में बदलाव कर दिए हैं. जिससे आम आदमी को फायदा होगा. चलिए जानते हैं क्या हैं नए चार्जेस. 


अब कैंसिलेशन चार्ज होगा इतना


भारतीय रेलवे द्वारा अब वेटिंग टिकट और आरएसी टिकट के कैंसिलेशन में लगने वाले एक्स्ट्रा चार्ज को खत्म कर दिया है. यानी अगर आपका टिकट अब वेटिंग में होता है या RAC होता है और आप उसे कैंसिल करना चाहते हैं तो उसे कैंसिल करते वक्त आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं चुकाना होगा. इसके लिए अब 60 रुपये चार्ज फिक्स कर दिया गया है.  


अगर आपने स्लीपर क्लास की टिकट बुक करवाई है जिसे आप कैंसिल करवाना चाह रहे हैं. तो उसके लिए आपका 120 रुपये कैंसिलेशन चार्ज  कटेगा. इसी तरह अगर थर्ड एसी की टिकट को आप कैंसिल करवा रहे हैं तो आपको 180 रुपये कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर देने होंगे. सेकंड एसी में 200 रुपये चार्ज कर दिया है. तो वहीं फर्स्ट एसी में अबसे कैंसिलेशन चार्ज 240 रुपये लगेगा. 


किस वजह से लिया गया फैसला?


किसी भी फैसले को लेने के पीछे एक वजह होती है. रेलवे ने टिकट कैंसिलेशन के चार्ज में बदलाव इसलिए किया है. क्योंकि झारखंड के एक सोशल वर्कर सुनील कुमार खंडेलवाल ने वेटिंग टिकट और आरएसी टिकट कैंसिल करने को लेकर रेलवे की शिकायत की थी. उन्होंने कहा था वेटिंग और आरएसी टिकट कैंसिलेशन के चार्ज के तौर पर रेलवे ज्यादा चार्ज ले रहा है. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए रेलवे ने अपने चार्जेस में बदलाव किये है. 


यह भी पढ़ें: एक आधार कार्ड पर कितनी सिम खरीदी जा सकती हैं?