एक आधार कार्ड पर कितनी सिम खरीदी जा सकती हैं?
इन दस्तावेजों में ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज मान्य होते हैं. तो वहीं इसके लिए आधार कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
अगर कोई ई केवाईसी करके सिम खरीद रहा है. तो बायोमेट्रिक प्रक्रिया के लिए आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी होता है.
लेकिन कई बार किसी के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके लोग फर्जी तरीके से सिम खरीद लेते हैं. जिससे गैर कानूनी काम भी किये जा सकते हैं.
इसलिए आपको पता होना चाहिए. आपका आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं. भारत सरकार द्वारा एक आधार कार्ड के जरिए सिर्फ 9 सिम कार्ड खरीदने की अनुमति है.
अगर आपको लग रहा है कि आपके आधार कार्ड पर फर्जी सिम लिए गए हैं. तो आप खुद टेलिकॉम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं.
टेलिकॉम विभाग की बेवसाइट पर दिखाए गए नंबरों में से कोई नंबर आपका नहीं है. तो आप उस नंबर की रिपोर्ट भी कर सकते हैं.