देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा खेती और किसानी पर अपना जीवन यापन करता है. भारत सरकार की ओर से इन किसानों को समय-समय पर अलग-अलग योजनाओं के तहत लाभ दिया जाता है. देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रुपये का आर्थिक लाभ ले रहे हैं. जो साल भर में तीन किस्तों में जारी होते हैं.
जिसकी अब तक कल 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं. किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है. जो कि अगस्त के महीने में जारी होने जा रही है. जिसे लेकर देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूचना दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन करेंगे 20वीं किस्त जारी. अगर आपका लाभार्थी हैं तो इस तरह चेक कर लें लिस्ट में अपना नाम.
2 अगस्त को जारी होगी 20वीं किस्त
देश के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभ ले रहे जिन किसानों को योजना की 20वीं किस्त का इंतजार था वह पूरा होने जा रहा है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 2 अगस्त 2025 को बनौली, सेवापुरी, वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सुबह 11 बजे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस्त की राशि जारी करेंगे.
यह भी पढ़ें: मकान मालिक कभी नहीं बताएगा ये बात, किराए पर घर लेने से पहले जान लें अपने ये अधिकार
आपको बता दें योजना की 19वीं किस्त का लाभ देश के 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला था. अब इन सभी किसानों के खाते में योजना की 20वीं किस्त के पैसे भेजे जाएंगे. किस तरह आप चेक कर सकते हैं आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है या नहीं चलिए बताते हैं.
ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं. तो लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. वहां किसान कॉर्नर सेक्शन में जाना होगा और बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरनी होगी.
यह भी पढ़ें: इन लोगों के खाते में नहीं आएगी लाडकी बहिन योजना की अगली किस्त, लिस्ट में आपका नाम तो नहीं?
फिर गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने आपके एरिया के सभी लाभार्थियों की लिस्ट स्क्रीन पर दिखेगी. इसमें आप अपना नाम, पिता का नाम और किस्त का स्टेटस देख सकते हैं. अगर नाम नहीं है तो जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क करें.
यह भी पढ़ें: अगर सुनामी में तबाह हो जाए घर क्या तब भी मिलता है क्लेम, क्या इसका भी होता है बीमा?