देश के तमाम राज्यों में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही हैं. महाराष्ट्र सरकार की ओर से महिलाओं के लिए लाडकी बहिन योजना शुरू की गई है. जिसमें महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये का लाभ दिया जाता है. अब तक इस योजना की 12 किस्तें जारी की जा चुकी है.

अब महिलाओं को योजना की 13वीं किस्त का इंतजार है. लेकिन आपको बता दें बहुत सी महिलाओं के खाते में इस बार 13वीं किस्त के पैसे नहीं जाएंगे. कहीं आप भी उन महिलाओं में तो नहीं शामिल जिन महिलाओं के खाते में किस्त के पैसे नहीं जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी. 

इन महिलाओं के खाते में नहीं जाएंगे पैसे

महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना के तहत लाभ लेने के लिए सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. लेकिन योजना में फिलहाल कई महिलाएं ऐसी हैं जो योजना के लिए अपात्र होकर भी योजना में लाभ ले रही हैं.  इन महिलाओं के खाते में लाडकी बहिन योजना की अगली किस्त नहीं आएगी. सरकार की ओर से अब जांच करके उन्हें लिस्ट से बाहर किया जा रहा है. कई सरकारी महिला कर्मचारी और दूसरी योजनाओं की लाभार्थी महिलाएं भी इस बार बाहर हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में कैसी रखें फ्रिज की सेटिंग, जिससे खराब न हो खाने-पीने का सामान?

इसके अलावा जिनका आधार और बैंक डिटेल्स सही लिंक नहीं हैं या जिन परिवारों में एक से ज्यादा सदस्य लाभ ले रहे थे, अब उन्हें भी अगली किस्त नहीं मिलेगी. महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि लाडकी बहिन योजना के तहत 26 लाख 34 हजार महिलाओं को अपात्र घोषित किया गया है. 

यह भी पढ़ें: इमरजेंसी में इलाज से इनकार अब जीने के अधिकार का उल्लंघन, कंज्यूमर कोर्ट में दर्ज हो सकता है केस

फर्जी लाभ लेने वालों से होगी वसूली 

राज्य सरकार अब लाडकी बहिन योजना में फर्जीवाड़ा करने वालों पर सख्त रवैया अपना रही है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने साफ किया है कि जो पुरुष या अपात्र लोग गलत तरीके से इस योजना का लाभ ले चुके हैं. उनसे पूरी राशि वसूल की जाएगी. सरकार ने साफ कहा है कि यह योजना सिर्फ उन महिलाओं के लिए जो वाकई इसकी हकदार हैं. जांच के दौरान अगर किसी को अपात्र पाया गया. तो ना सिर्फ पैसे लौटाने होंगे. बल्कि कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: अगर सुनामी में तबाह हो जाए घर क्या तब भी मिलता है क्लेम, क्या इसका भी होता है बीमा?