Renault Triber 2025 फेसलिफ्ट अब भारत में डीलर्स के पास पहुंच चुकी है और इसकी शुरुआती कीमत 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह अब तक की सबसे किफायती 7-सीटर MPV है और यह 2019 के बाद पहली बार एक बड़ा अपडेट लेकर आई है. नई Triber को चार ट्रिम्स-Authentic, Evolution, Techno और Emotion में लॉन्च किया गया है. डीलरशिप्स पर इसकी टेस्ट ड्राइव भी उपलब्ध है.
कैसा है एक्सटीरियर?
- 2025 Renault Triber के Emotion वेरिएंट में कई नए और अट्रैक्टिव बाहरी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें इंटीग्रेटेड LED DRLs और फॉग लैंप मिलते हैं, जो सामने से इसे एक शानदार लुक देते हैं. अब इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं, लेकिन इंडिकेटर्स अभी भी हैलोजन टाइप के हैं. फ्रंट बंपर और ग्रिल को नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है और साथ ही नया Renault लोगो भी शामिल किया गया है. इसमें ड्यूल-टोन व्हील कवर मिलते हैं जो एलॉय व्हील्स जैसे दिखते हैं, साथ ही व्हील आर्च क्लैडिंग, काले रंग के डोर हैंडल और 50 किलो वजन उठाने की क्षमता वाली रूफ रेल्स दी गई हैं. पीछे की तरफ LED टेल लैंप्स, रियर डिफॉगर, वाइपर और वॉशर मिलते हैं.
ड्यूल-टोन इंटीरियर
- Triber के Emotion वेरिएंट में ड्यूल-टोन इंटीरियर दिया गया है, जो इसे अंदर से प्रीमियम फील देता है. इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. ये दोनों ही Wireless Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करते हैं. इसके अलावा, इसमें क्रोम फिनिश वाले AC नॉब्स, LED केबिन लाइट्स, स्मार्ट एक्सेस कार्ड, और स्टार्ट-स्टॉप बटन भी दिए गए हैं. कार में कूल्ड ग्लव बॉक्स, सेंटर कंसोल, ड्राइवर के लिए आर्मरेस्ट और दूसरी-तीसरी रो के लिए AC वेंट्स भी दिए गए हैं. कार की सीटें इस तरह से डिजाइन की गई हैं कि आप 100 से ज्यादा तरीके से उन्हें एडजस्ट कर सकते हैं.
सेफ्टी फीचर्स
- बता दें कि नई Triber में अब पहले से कहीं ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सिस्टम स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसके अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स, ब्रेक असिस्ट के साथ ABS और EBD जैसे फीचर्स भी सभी वेरिएंट्स में मिलते हैं. Emotion वेरिएंट में अतिरिक्त रूप से फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ‘फॉलो मी होम’ हेडलैंप और ‘टेक ए ब्रेक’ रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इंजन और ट्रांसमिशन
- Triber फेसलिफ्ट में 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क देता है. इसमें 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है और Emotion वेरिएंट में 5-स्पीड AMT का ऑप्शन भी मिलता है. अगर आप CNG चाहते हैं तो डीलर स्तर पर इसकी सुविधा भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत लगभग 80,000 रुपये होती है.
ये भी पढ़ें: Mahindra Vision SXT Pickup: स्टाइलिश लुक और एडवांस फीचर्स के साथ जल्द आ रही है Mahindra की नई पिकअप, जानें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI