बिहार में बीते रविवार महिला रोजगार योजना की शुरुआत कर दी गई है.. इस योजना को महिलाओं की आर्थिक मजबूती और रोजगार बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. सरकार इसके तहत महिलाओं के बैंक खाते में सीधे 10 हजार रुपये भेजेगी. लेकिन इसका लाभ पाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी.

सबसे महत्वपूर्ण यह है कि महिलाओं के पास खास दस्तावेज होना चाहिए इसके बिना आवेदन नहीं हो पाएगा. तो इसके अलावा आपको बता दें योजना में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अलग-अलग रखी गई है. चलिए बताते हैं कौनसा है वहा दस्तावेज और कब से महिलाओं के खाते में आएंगे पैसे. 

आधार कार्ड के बिना नहीं होगा आवेदन

महिला रोजगार योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके पास आधार कार्ड होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह आधार से जुड़ी है. बिना आधार नंबर डाले न तो ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा और न ही ऑफलाइन आवेदन मान्य होगा. सरकार ने यह व्यवस्था इसलिए की है ताकि राशि सीधे सही व्यक्ति के खाते तक पहुंचे और किसी तरह की गड़बड़ी न हो. 

यह भी पढ़ें: महिला आयोग में कैसे शिकायत कर सकती हैं बिहार की औरतें? जान लें अपने काम की बात

आपको बता दें शहरी क्षेत्र की महिलाओं को इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आधार नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा. तो वहीं ग्रामीण महिलाओं को अपने आवेदन जीविका के संकुल स्तरीय संघ के पास जमा करने होंगे. लेकिन यहां भी आधार जरूरी होगा. बिना इसके योजना में फायदा नहीं उठाया जा सकेगा.

15 सितंबर से आएंगे पैसे खाते में

महिला रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपये की राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी. इसके लिए पूरी प्रक्रिया तय कर दी गई है. ग्रामीण महिलाओं के आवेदन पहले ग्राम संगठन और फिर प्रखंड परियोजना इकाई के जरिए ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड होंगे. उसके बाद जिला इकाई जांच करेगी और सही पाए जाने पर खाते में पैसा ट्रांसफर होगा. 

यह भी पढ़ें: क्या आपके घर के पास भी आ गया बाढ़ का पानी तो क्या करें? दिल्ली वालों के लिए यह काम की खबर

सरकार ने इसकी शुरुआत कर दी है और ग्रामीण विकास विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. योजना के तहत पहली किस्त 15 सितंबर से महिलाओं के बैंक खातों में पहुंचनी शुरू हो जाएगी. बिहार की महिलाओं इस योजना के जरिए सीधे आर्थिक फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: लगातार सफर के बाद पता नहीं लग रहा एनुअल पास में बचे कितने ट्रिप? यह है जानने का तरीका