लगातार सफर के बाद पता नहीं लग रहा एनुअल पास में बचे कितने ट्रिप? यह है जानने का तरीका
फास्टैग से पेमेंट तुरंत हो जाता है और लंबी लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ता. तो देश में अब लंबा सफर करने वालों के लिए अब फास्टैग का एक और ऑप्शन आ चुका है. अब साल में एक बार पैसे चुकाकर फास्टैग एनुअल पास लिया जा सकता है.
इस पास के जरिए आपको बार-बार अलग-अलग ट्रिप का पेमेंट नहीं करना पड़ता. एक बार में तय रकम देकर आप एक साल तक 200 ट्रिप का फायदा उठा सकते हैं. 15 अगस्त 2025 से शुरू हुए इस एनुअल फास्टैग पास की कीमत 3000 रुपये है.
यानी चाहे आप हर हफ्ते सफर करें या महीने में एक-दो बार जब तक 200 ट्रिप पूरी नहीं होतीं या एक साल खत्म नहीं होता. तब तक यह पास वैलिड रहेगा. लेकिन जब लोग लगातार सफर करते रहते हैं और समझ ही नहीं पाते कि उन्होंने अब तक कितने ट्रिप कर लिए हैं और कितने बाकी हैं.
कहीं अगर अचानक पास की ट्रिप पूरी हो जाएं तो फिर मुश्किल हो सकती है. अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि ट्रिप का हिसाब कैसे पता करें. तो पहला आसान तरीका है फास्टैग की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप. यहां लॉगिन करके आप अपने एनुअल पास का पूरा डेटा देख सकते हैं.
उसमें आपको बची हुई ट्रिप की संख्या साफ-साफ दिखाई देगी. दूसरा तरीका है कि आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने फास्टैग पास की डिटेल बताएं. वहां से आपको तुरंत जानकारी मिल जाएगी कि आपने कितने ट्रिप कर लिए हैं और पास में कितने बचे हुए हैं.
तो अगर आप 3000 रुपये का एनुअल फास्टैग पास लेकर लगातार सफर कर रहे हैं और कन्फ्यूज हैं कि कितनी ट्रिप बाकी हैं. तो वेबसाइट, ऐप या हेल्पलाइन से तुरंत चेक कर सकते हैं. इससे आपको एकदम से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.