महिला आयोग में कैसे शिकायत कर सकती हैं बिहार की औरतें? जान लें अपने काम की बात
महिला आयोग महिलाओं के अधिकार की उनके हक की और उनपर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ उनके साथ खड़ा होता है और इसमें उनकी मदद करता है. बिहार में जो महिलाएं किसी तरह की परेशानी का सामना कर रही है. वह इसके जरिए मदद मांग सकती है.
इसके लिए अब महिलाओं तो ज्यादा लंबी कागजी कार्रवाई नहीं करनी होगी. महज एक काॅल के जरिए ही वह अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है. अब बिहार राज्य महिला आयोग की तरफ से जल्द ही एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा.
इसके जरिए महिलाएं सीधे कॉल करके अपनी समस्या साझा कर सकेंगी. बिना किसी डर या झिझक के. इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए महिलाएं अपना आवेदन दे सकती हैं और पूरे मामले की जानकारी दे सकती हैं. कॉल के बाद महिला आयोग स्वतः मामले को संज्ञान में लेगी और जरूरी कार्रवाई करेगी.
पहले महिलाओं को शिकायत दर्ज कराने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती थी. जिसमें काफी समय और मेहनत लगती थी. कई बार महिलाएं डर या असुरक्षा के कारण प्रक्रिया बीच में ही छोड़ देती थीं. जिससे उन्हें मदद नहीं मिल पाती है.
लेकिन अब हेल्पलाइन नंबर जारी होने के बाद महिलाएं निडर होकर अपनी बात कह सकेंगी. यह सुविधा खासकर उन महिलाओं के लिए मददगार होगी जो अपने घर या आसपास के लोगों के दबाव में रहते हैं और सीधे आयोग तक नहीं पहुंच पातीं.
टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद महिला आयोग मामले की जांच और आवश्यक कदम उठाएगा. इसमें कानूनी मदद, सलाह और पुलिस सहायता शामिल हो सकती है, ताकि हर महिला को न्याय मिले और उसे सुरक्षा का भरोसा मिले.