दिल्ली इस समय एक गंभीर बाढ़ संकट से जूझ रही है. 6 सितंबर 2025 को यमुना नदी का जलस्तर 205.91 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान (205.33 मीटर) से 0.58 मीटर ऊपर है. इसका मतलब है कि यमुना का पानी खतरे की सीमा को पार कर चुका है और कई निचले इलाकों में पानी भर चुका है. सेंट्रल वॉटर कमीशन की रिपोर्ट बताती है कि यमुना अब भी गंभीर बाढ़ स्थिति (Severe Flood Situation) में बनी हुई है.
राजधानी के कई हिस्सों जैसे मयूर विहार, कश्मीरी गेट, अक्षरधाम, उत्तम नगर, जहांगीरपुरी और मुखर्जी नगर में हालात चिंताजनक हैं. यमुना के किनारे के कई इलाकों में टेंट लगाकर लोगों को अस्थायी आश्रय में रखा गया है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 70 से ज्यादा परिवार अब तंबुओं में रह रहे हैं. बारिश की बात करें तो इस साल दिल्ली में औसत से 52 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है, जिससे यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि अगर आपके घर के पास भी बाढ़ का पानी आ गया तो क्या करें.
अगर आपके घर के पास भी आ गया है बाढ़ का पानी तो क्या करें?
दिल्ली के कई इलाकों में घरों के अंदर तक पानी घुस चुका है. खासकर उन जगहों पर जो निचले इलाकों में हैं या नालों के पास हैं. अगर आप भी ऐसे किसी इलाके में रहते हैं, तो कुछ जरूरी कदम और हेल्पलाइन नंबर आपके बहुत काम आ सकते हैं.
1. अगर आपके घर में पानी भरने लगा है, तो तुरंत परिवार के साथ किसी ऊंची और सुरक्षित जगह पर शिफ्ट हो जाएं.
2. अगर घर में पानी आ गया है तो बिजली के उपकरणों को बंद कर दें और मेन स्विच से बिजली सप्लाई काट दें, ताकि करंट लगने का खतरा न हो.
3. अपनी जरूरी दवाइयां, पहचान पत्र (आधार, पैन आदि), मोबाइल चार्जर, पावर बैंक, कुछ कपड़े और खाने-पीने का सामान एक बैग में पहले से तैयार रखें.
4. पानी भरने की वजह से मच्छर बढ़ जाते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा रहता है. ऐसे में मच्छरदानी का यूज करें और शरीर को ढक कर रखें.
दिल्ली बाढ़ हालात में मदद के लिए ये हैं हेल्पलाइन नंबर
1. अगर आप बाढ़ जैसी किसी आपदा में फंसे हैं, या फिर किसी को तुरंत राहत और बचाव की जरूरत है, तो दिल्ली सरकार की आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन 1077 पर कॉल करें. यह एक 24x7 हेल्पलाइन है, यानी आप किसी भी समय इस पर फोन कर सकते हैं. चाहे किसी को अस्थायी आश्रय की जरूरत हो, खाना-पानी की जरूरत हो, या किसी जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन की जरूरत हो, इस नंबर पर कॉल करके मदद पाई जा सकती है.
2. अगर आपके इलाके में पानी भर गया है, सीवर ओवरफ्लो हो रहा है, या पानी की निकासी बंद हो गई है, तो आप दिल्ली जल बोर्ड की हेल्पलाइन 1916 पर कॉल कर सकते हैं.यह हेल्पलाइन जलभराव, सीवरेज ब्लॉकेज, और टंकी ओवरफ्लो जैसी समस्याओं के लिए है. कॉल करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर SMS के जरिए मिलेगा, जिससे आप यह ट्रैक कर सकते हैं कि आपकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हो रही है. आप चाहें तो Delhi Jal Board का मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं, जहां से आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं और फॉलो-अप कर सकते हैं.
3. अगर आपके इलाके में जलभराव है, सड़क टूटी हुई है, नाले खुले हैं, सफाई नहीं हो रही, कचरा जमा हो गया है, या स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही तो आप यह सारी शिकायतें 311 नंबर पर कॉल करके दर्ज करा सकते हैं. 311 नंबर शिकायत पोर्टल की तरह काम करता है, जहां से आपकी शिकायत NDMC, MCD, PWD, जल बोर्ड या संबंधित विभाग तक पहुंचाई जाती है. इसके अलावा, कुछ नगर निगमों के 311 ऐप्स भी होते हैं, जिनसे आप फोटो भेजकर शिकायत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: घर में हो गई इमरजेंसी, नहीं है टिकट खरीदने का टाइम; कैसे कर सकते हैं ट्रेन का सफर?