LPG Facts: देशभर में करोड़ों लोग खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं. हर दूसरे महीने गैस सिलेंडर खाली हो जाता है, जिसे बुक कराने पर हॉकर भरा हुआ सिलेंडर लेकर घर पहुंचता है. गैस सिलेंडर को लेकर कई तरह की ऐसी जानकारियां हैं, जो कम ही लोगों को पता होती हैं. इसी तरह से काफी कम लोगों को ये पता होगा कि गैस सिलेंडर का भी बीमा होता है. यानी जो सिलेंडर आपके किचन में रखा हुआ है, उससे अगर आपको या आपके घर को कोई नुकसान हो तो आपको पैसे मिलेंगे. 


कितने लाख रुपये का बीमा?
गैस सिलेंडर पर 10 लाख रुपये का बीमा होता है. यानी अगर गैस सिलेंडर फट जाता है तो आपको 10 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. देशभर में गैस सिलेंडर फटने के कई मामले सामने आते हैं. जिनमें कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है, वहीं कई लोग घायल होते हैं. सिलेंडर फटने के चलते मकान को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है. हालांकि भारत में काफी कम ही लोग ऐसे होते हैं जो ऐसे हादसों के बाद मुआवजे का दावा करते हैं.


सबसे पहले करें ये काम
सिलेंडर का ये बीमा एक थर्ड पार्टी बीमा होता है, जैसे ही कोई अपना गैस कनेक्शन लेता है तो बीमा खुद ही हो जाता है. इसका प्रीमियम गैस एजेंसी की ही तरफ से जाता है. बीमा लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके लीक होने या फिर फटने की जानकारी पुलिस और गैस एजेंसी को देनी होगी. इसके बाद एजेंसी के लोग मौके पर आएंगे और जांच करेंगे कि हादसा कैसे हुआ. इसके बाद एक रिपोर्ट बनाई जाती है, जिसके आधार पर बीमा दिया जाता है. 


कुल मिलाकर अगर आपके घर में गैस सिलेंडर लीक हो रहा हो या फिर इसमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो तुरंत एजेंसी से संपर्क करें, ऐसा करने पर आप किसी बड़े हादसे को टाल सकते हैं. 


ये भी पढ़ें - होम लोन पर ही ले सकते हैं टॉपअप लोन, किसी गारंटी की भी जरूरत नहीं