Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले में एक सरपंच द्वारा अवैध अतिक्रमण कर मकान निर्माण करने का मामला सामने आया है. रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित बरसाती नाले की जगह पर सरपंच हीरालाल खड़िया ने अवैध अतिक्रमण किया. जिसके बाद वहां मकान बनाने लगा. जब इसकी खबर प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंची तो तहसीलदार लोमस ने अपनी टीम के साथ वहां दबिश दी. इस दौरान अवैध अतिक्रमण कर बनाए जा रहे मकान को ढहा दिया गया.


तहसीलदार ने अवैध कब्जे को तुड़वाया
दरअसल, अंतरमुड़ा क्षेत्र में अवैध कब्जे की शिकायत आम बात है. यहां प्लॉट काटकर बेचने से लेकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत मिलती रही है. कई बार कार्रवाई भी होती है, इसके बाद फिर से कब्जा हो जाता है. इस इलाके में इस तरह का सिलसिला चलता रहता है. दिलचस्प बात यह है कि इस इलाके में मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद से कब्जा करने के मामले ज्यादा बढ़ गए हैं.


अब गांव का सरपंच हीरालाल खड़िया खुद बरसाती नाले की जमीन पर कब्जा करके मकान निर्माण कर रहा था. जिसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों तक किसी ने पहुंचा दी. जिसके बाद रायगढ़ के तहसीलदार लोमस मिरी अपनी टीम और जेसीबी के साथ वहां दबिश देने पहुंचे. उन्होंने निर्माणाधीन मकान की दिवार को तोड़ दिया. जहां निर्माण हो रहा था वह नाले की जमीन है. उस नाले में बरसात का पानी भरता है. निर्माण होने के बाद बरसाती नाले के पानी की निकासी नहीं हो पाती और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता.


कई लोगों ने सरकारी जमीनों पर किया कब्जा
अंतरमुड़ा इलाके में कई लोगों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा किया है. उसमें मकान भी बन चुके हैं. हालांकि बीच-बीच में अवैध कब्जे को लेकर राजस्व विभाग की टीम कारर्वाई करती है, लेकिन कुछ दिन के बाद दोबारा कब्जा हो जाता है. इस तरह के हालात निर्मित होने के कारण लोगों की मांग है कि वहां लगातार अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाए और सरकारी जमीनों का चिन्हित भी किया जाए.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: मुर्गी दाना से भरी ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर बचाई अपनी जान