LED Bulb Scam:  आजकल देश में ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं. लोग अलग-अलग तरीकों से फंस रहे हैं और कई परिवारों ने लाखों रुपयों का नुकसान उठाया है. हाल ही में मार्केट में एक नया किस्म का फ्रॉड देखने को मिला है. जिसे लोग एलईडी बल्ब स्कैम कह रहे है.  सुनने में हैरानी होती है कि मामूली कीमत वाले सामान के नाम पर भी लोग शिकार हो रहे हैं. 

Continues below advertisement

इससे लोगों के खाते खाली कर दिए जा रहे हैं. इसलिए लोगों को इससे सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. क्या करें और किन बातों पर ध्यान रखें यह जानना जरूरी है. क्योंकि ठग कई बार बहुत चालाकी से काम करते हैं. किसी भी लेन-देन में सावधानी जरूरी है. चलिए बताते हैं कैसे हो रहा है यह स्कैम. 

कैसे हो रही है एलईडी बल्ब से ठगी?

मार्केट में इन दिनों ठगी करने का नया तरीका आया है. इसमें सस्ते दाम पर एलईडी बल्ब बेचकर लोगों को ठगना शुरू किया गया है. इसमें ठग आपके घर आते हैं और आपको 10 रुपये में सस्ता एलईडी बल्ब बेचने का ऑफर देते हैं. लेकिन इसके लिए वह आपका मोबाइल नंबर मांगते हैं और आपसे फिंगरप्रिंट लगवाते हैं.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: करवाचौथ पर खरीदने जा रहे बीवी के लिए गोल्ड तो न करें ये गलती, वरना लग जाएगा चूना

कई लोग इस प्रलोभन में आ जाते हैं. और इससे वह अपनी जानकारी ठगों के हाथ में दे देते हैं. जिससे उनका बैंक खाता खाली हो सकता है. सोशल मीडिया पर इस तरह के स्कैम की कई खबरें आ रही हैं. जिसमें लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी हुई है. जिसमें लोगों के बहुत से रूपये चले गए. 

कैसे बचे इस स्कैम से?

अक्सर ऐसे स्कैम लालच में फंसने के चलते हो जाते हैं. इसलिए जब कोई आपको सस्ती चीज बेचने के लिए किसी तरह की जानकारी मांगे तो समझ लीजिए सामने वाला ठग है. इसलिए सतर्क रहना जरूरी है. किसी भी अनजान व्यक्ति को आधार कार्ड, फिंगरप्रिंट या बैंक से जुड़ी जानकारी देने से पहले कई बार सोचें. 

यह भी पढ़ें: पुरानी कार या नई कार, कौन सी खरीदना रहेगा फायदेमंद? जानिए अपने काम की बात

अगर कोई व्यक्ति दबाव बनाए या तत्काल साइन करवाने को कहे तो बिलकुल भी नहीं करें. किसी को शक हो तो तुरंत पुलिस या साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं. याद रखें ऐसे मौकों पर सतर्कता ही स्कैम से बचने का सबसे मजबूत हथियार है.

यह भी पढ़ें: सिलेंडर फटने से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके, जरा सी लापरवाही से हो सकता है हादसा