घर खरीदने से पहले जरूर रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो जाएगी दिक्कत
घर खरीदना जिंदगी का बेहद बड़ा फैसला होता है. और इसके लिए बिना सोच-समझे उठाया गया कदम आगे चलकर परेशानी का कारण बन सकता है. इसलिए खरीदने से पहले हर पहलू पर ध्यान देना जरूरी है.अक्सर लोग उत्साह में जल्दीबाजी कर बैठते हैं.
कई बार लोग छोटी-छोटी बातों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जिनसे आगे बड़ी दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. यही वजह है कि जानकार हमेशा यही सलाह देते हैं कि किसी भी प्रॉपर्टी को फाइनल करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें.
घर खरीदने से पहले सबसे पहली चीज होती है सही लोकेशन का चुनाव. जगह ऐसी होनी चाहिए जहां से मार्केट, स्कूल, अस्पताल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं आसानी से मिलें. बेहतर लोकेशन न सिर्फ आपकी लाइफ आसान करती है बल्कि भविष्य में प्रॉपर्टी की वैल्यू भी बढ़ाती है.
इसके अलावा आपको बजट का भी पूरा ध्यान रखना जरूरी है. अक्सर लोग घर देखकर इतने प्रभावित हो जाते हैं कि बजट का ख्याल ही नहीं रखते. नतीजा यह होता है कि लोन और ईएमआई का बोझ सालों तक परेशान करता है. इसलिए खरीदने से पहले अपना बजट देख लें और उस हिसाब से ही फैसला लें.
घर खरीदने से पहल उस घर से जुड़े हुए डॉक्यूमेंट चेक करने बेहद जरूरी होता है. जरूरी है कि जो घर आप खरीद रहे हैं. उसके सभी डाक्यूमेंट्स कानूनी रूप से सही हो. क्योंकि अगर आप इस चीज को चेक नहीं करते हैं. तो बाद में कोई डॉक्यूमेंट अधूरा होता है. या किसी तरह की कमी होती है. फिर आपको लीगल प्रॉब्लम हो सकती है.
घर की कंस्ट्रक्शन क्वालिटी पर भी ध्यान देना जरूरी है. दीवारें, पाइपलाइन, बिजली की वायरिंग और बिल्डिंग का स्ट्रक्चर सबकुछ जांचना चाहिए. कई बार स्टाइलिश और बेहद अच्छे दिखने वाले फ्लैट या मकान में क्वालिटी की कमी निकल आती है. जो बाद में एक्स्ट्रा खर्च करवा देती है.