Train Cancelled In June: देश में रोजाना 2.5 करोड़ से ज्यादा यात्री ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेनें संचालित की जाती है. ट्रेन का सफर काफी सुविधा युक्त और सहूलियत भरा होता है. इसलिए ज्यादातर लोगों को अगर दूर जाना होता है. तो वह ट्रेन से ही जाना पसंद करते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जाए तो ट्रेन से जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से काफी मुश्किलें खड़ी कर दी गई हैं.
रेलवे ने पिछले कुछ वक्त में अलग-अलग कारणों के चलते अलग-अलग रूट से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. जिस वजह से बहुत से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें जून के महीने में ही शुरुआती वीक में रेलवे में कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. तो आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. चलिए आपको बताते हैं. जून के इस महीने में और कौन सी ट्रेनें कैंसिल की गई है.
जून में कैंसिल ट्रेनें
रेलवे को अक्सर अलग-अलग कामों के चलते हैं. रेल डिवीजनों से होकर जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. तो कई बार ट्रेनों का रूट चेंज करना पड़ता है. हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर के चक्रधरपुर रेल मंडल क्षेत्र में गम्हरिया के पास चल रहे लाइन ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इस काम की वजह से 11 जून को ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई है.
इन दिनों में कैंसिल रहेंगी ट्रेनें
ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 30 जून तक अलग-अलग दिनों तक 15 दिनों के लिए कैंसिल की गई है. तो वहीं ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 14, 18, 21, 25 और 28 जून के लिए कैंसिल की गई है.
यह भी पढ़ें: राशन कार्ड KYC कराने में हो रही दिक्कत तो न हो परेशान, घर बैठे-बैठे भी बन जाएगा काम
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गम्हरिया के पास लाइन ब्लॉक के चलते टाटानगर, हावड़ा, राउरकेला के अलावा कई रूटों पर ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ा है. 28 जून तक अलग-अलग रूट की ट्रेनें कैंसिलहैं. जिसमें ट्रेन नंबर 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से लखनऊ जंक्शन तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन भी कैंसिल की गई है.
यह भी पढ़ें: दुकानदार ने पकड़ा दिया खराब सामान, जानिए कहां और कैसे कर सकते हैं शिकायत?
जानकारी हासिल करने के बाद करें सफर
जून में रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. सभी यात्री ट्रेन के जरिए कहीं जाने की प्लानिंग करने से पहले कैंसिल ट्रेनों की पूरी जानकारी चेक कर लें. उसके बाद ही सफर पर निकलें. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट NTES ऐप या हेल्पलाइन नंबर 139 के जरिए चेक करें जानकारी.
यह भी पढ़ें: सोने की तरह चांदी के भी बढ़ रहे दाम, 100 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं निवेश, जानें तरीका