रूस यूक्रेन वॉर को तीन साल से अधिक का वक्त बीत चुका है, लेकिन ये जंग खत्म होने की बजाए और खतरनाक होती जा रही है. रूस ने रविवार (8 जून, 2025) को दावा किया है कि वो यूक्रेन में आगे बढ़ चुका है, खासकर पूर्वी निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में पहली बार अंदर घुसा है.
रूस के इस कदम से माना जा रहा है कि ये जंग संभावित रूप से और गंभीर होती जा रही है. तुर्किये की राजधानी इस्तांबुल में अभी हाल ही में दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत हुई थी. हालांकि ये वार्ता महज एक घंटे भी नहीं चली. इसके बाद से दोनों पक्ष एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं.
'अब तक रूसी घुसपैठ से बचा था ये इलाका'मॉस्को स्थित रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हैडोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक की पश्चिमी सीमा पर टैंक फोर्सेज पहुंच गई हैं और निप्रॉपेट्रोव्स्क क्षेत्र में आक्रामकता जारी है. ये एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और खनन केंद्र है और अब तक रूसी जमीनी घुसपैठ से बचा हुआ था.
ऐसे में अब ये कंफर्म हो गया है कि यह कदम रणनीतिक और प्रतीकात्मक दोनों तरह से पहले से ही तनाव में चल रही यूक्रेनी सेना को बड़ा झटका है.
'रूसी लगातार झूठ फैला रहे हैं'सीएनएन से बातचीत में यूक्रेन की खोर्तित्सिया फोर्सेज के प्रवक्ता विक्टर त्रेहुबोव ने कहा कि रूसी लगातार ये झूठ फैला रहे हैं कि वो पोक्रोवस्क और नोवोपावलिव्का के रास्तों से निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में घुस चुके हैं, लेकिन कहीं भी इस तरह की कोई सत्य जानकारी नहीं है.
इस पूरे मामले को लेकर यूक्रेन के बड़े नेताओं और आर्मी के अधिकारियों की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है. हालांकि, दक्षिणी सेना कमान ने इस खतरे को स्वीकार किया है और उन्होंने कहा कि रूस ने निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में प्रवेश करने का इरादा नहीं छोड़ा है
ये भी पढ़ें: