Ration Card Online E-KYC: भारत में रहने के लिए लोगों के पास बहुत से दस्तावेज जरूरी होते हैं. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन कहीं न कहीं किसी न किसी काम के लिए पड़ जाती है. इनमें बात की जाए तो आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल होते हैं. इनके ना होने से आपके बहुत से काम अटक जाते हैं. देश में आज भी बहुत से लोग दो वक्त के खाने के लिए मोहताज हैं.
इन लोगों को सरकार की ओर से नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट की ओर से फ्री राशन दिया जाता है. सरकार ने इस सुविधा का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य किया है. हाल ही में राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने ई-केवाईसी जरूरी कर दी है. अगर आपने अबतक नहीं करवाई केवाईसी. तो आप घर बैठे ही कर सकते हैं इस काम को. चलिए बताते हैं क्या होगी इसकी प्रोसेस.
घर बैठे करवाएं केवाईसी
सरकार की ओर से सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी को लेकर हिदायत जारी कर दी गई है. जितने भी राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन सुविधा का लाभ लेना है. तो इस काम को पहले करवाना होगा. अगर आपने अबतक नहीं करवाई तो आप घर बैठे भी इस काम को करवा सकते हैं. इसके लिए आप मेरा केवाईसी (Mera KYC) ऐप और Aadhaar Face RD ऐप डाउनलोड करनी होगी.
यह भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना का अटका हुआ पैसा कितने दिन में वापस मिलेगा? ये रहा जवाब
इसके बाद आपको अपना राज्य चुनना होगा. उसके बाद आधार नंबर दर्ज करना होगा. उसके बाद आपके फोन पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करना होगा. और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर आपकी डिटेल्स आ जाएगी. वहां आपको फेस ई-केवाईसी का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप इस प्रोसेस को पूरा करेंगे. ई-केवाईसी की प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: बाकी वंदे भारत ट्रेनों से कितनी अलग है कश्मीर तक जाने वाली ट्रेन? ये हैं तमाम सुविधाएं
30 जून तक का है समय
आपको बता दें सरकार की ओर से राशन कार्ड ई-केवाईसी को लेकर डेडलाइन जारी कर दी गई है. सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों को इसके लिए 30 जून तक का समय दिया है. जिस भी राशन कार्ड धारक ने 30 जून कर यह काम नहीं करवाया उसे फ्री राशन की सुविधा मिलनी बंद हो जाएगी. उसका नाम भी लाभार्थी सूची से हट सकता है.
यह भी पढ़ें: सरकार की तरफ से चलाई जा रही है वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना? पोस्ट हो रहा वायरल