Train Cancelled In April: रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन के जरिए एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं. कुछ लोग काम के सिलसिले में तो वहीं कुछ लोग घूमने के लिए. लेकिन सब लोग ट्रेन से जाना ही प्रिफर करते हैं. अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. या आपने घूमने के लिए छुट्टियां ले ली हैं. तो ट्रेन टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें इस खबर को. रेलवे ने अगले कई दिन तक कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. 

भोपाल मंडल की यह ट्रेनें कैंसिल

उत्तर पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट डिवीजन के लिए दूसरी लाइन के लिए इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. और इस काम की वजह से उत्तर पूर्व रेलवे को भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं. अगर आप इस रूट से होकर जाने की प्लानिंग में थे. तो फिर चेक कर लें कौन से दिन कौन सी ट्रेन है कैंसिल.

 

  • ट्रेन नंबर 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 18 अप्रैल और 02 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 19 अप्रैल और 03 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 01, 02 और 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  12512 कोचुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 04, 06 और 07 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  12589 गोरखपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  12590 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  12591 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.

यह भी पढ़ें: क्या इलेक्ट्रिक कार चला सकते हैं नाबालिग बच्चे? जान लीजिए नियम

  • ट्रेन नंबर  12592 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  12597 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस 22 एवं 29 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  12598 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 23 एवं 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी
  • ट्रेन नंबर  15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 15023 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 22 एवं 29 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15024 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 24 अप्रैल एवं 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15029 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 24 अप्रैल एवं 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल एवं 03 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15045 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस 24 अप्रैल एवं 01 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.

यह भी पढ़ें: शादी के बाद कैसे बदल सकते हैं अपना सरनेम, जानें क्या है इसका पूरा प्रोसेस

  • ट्रेन नंबर  15046 ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल एवं 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15065 गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस 15, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 अप्रैल एवं 01, 02, 04 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15066 पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल एवं 02, 03, 05 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर15067 गोरखपुर–बांद्रा ट. एक्सप्रेस 16, 23 एवं 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  15068 बांद्रा ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  20103 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 19 अप्रैल से 02 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  20104 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 03 मई 2025 तक कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  22533 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  22534 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल 2025 को कैंसिल रहेगी.

यह भी पढ़ें: भारत में क्यों और कैसे बनाया गया था राज्यपाल का पद? जानें क्या है इसकी अहमियत