Electricity Bill Write Off Process: गर्मियों का मौसम आ चुका है. शहरों में और खास तौर पर बात की जाए तो उत्तर भारत में जमकर गर्मियां पड़ने लगी हैं. बिना एसी के लोगों का रहना काफी मुश्किल काम हो गया है. लेकिन एसी का इस्तेमाल करने से लोगों के घरों का बिजली बिल काफी बढ़कर आ रहा है.

अगर आपके घर का बिजली का बिल ज्यादा आता है. तो आप उसे माफ करवा सकते हैं. देश के इन राज्यों में चलाई जा रही है बिजली बिल माफ योजनाएं. चलिए बताते हैं क्या होगी योजना में लाभ की प्रोसेस. कैसे आप करवा सकते हैं अपना बिजली बिल माफ. 

यूपी में हो रहा है बिजली बिल माफ

अगर उत्तर प्रदेश में रहते हैं. और आपके घर का बिजली का बिल काफी ज्यादा है. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपका बिजली बिल माफ हो जाएगा. पहले अगर लोगों का बिजली बिल बकाया हुआ करता था. कनेक्शन काट दिया जाता था. लेकिन अब आपका बिजली बिल माफ हो सकता है. यूपी में इन लोगों के लिए सरकार बिजली बिल माफ करने के लिए योजना चलाती है.

सरकार की इस योजना का लाभ सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को ही मिलता. जिसमें पहले बीपीएल श्रेणी वालों को लाभ दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं बिजली बिल माफ योजना का लाभ लेने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां जाकर इस योजना में लाभ लेने के लिए अप्लाई करना होगा. 

यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने का आखिरी मौका, ऐसे आवेदन कर सकते हैं हरियाणा के लोग

मध्य प्रदेश में भी मिलता है लाभ

आप मध्य प्रदेश में रहते हैं. और आप भी बिजली के बिल से परेशान है. तो आपको भी सरकार की ओर से फायदा दिया जाएगा. आपको बता दें मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सरल बिजली बिल यानी संबल योजना के तहत लोगों के बिजली बिल में राहत दी जाती है. हालांकि आपको बता दें इसके जरिए रजिस्टर्ड  मजदूरों और बीपीएल परिवारों को ही मिलता है. आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लाभ के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: रैश ड्राइविंग कर रहा है DTC ड्राइवर तो यहां कर सकते हैं शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई

राजस्थान में भी मिलता है लाभ

अगर आप राजस्थान में रहते हैं. तो आप भी फ्री बिजली बिल योजना का लाभ ले सकते हैं. राजस्थान में पहले घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही थी. जिसे अब बढ़ाकर 150 यूनिट तक कर दिया गया है. यानी आप राजस्थान में रहते हैं. और आपके घर का बिजली बिल 150 यूनिट तक आता है. तो आपका बिजली बिल माफ होगा. यानी आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. 

यह भी पढ़ें: शादी के बाद कैसे बदल सकते हैं अपना सरनेम, जानें क्या है इसका पूरा प्रोसेस