FASTag KYC Update: किसी भी टोल से गुजरने के लिए आपकी कार में फास्टैग लगा होना जरूरी होता है. ये एक स्टीकर होता है जो कार की विंड शील्ड पर लगा होता है, इससे ही आपका टोल टैक्स काटा जाता है. अगर आप भी कार चलाते हैं तो आपको अपने इस फास्टैग की केवाईसी पूरी करनी होगी. 31 जनवरी तक अगर आपने ये नहीं किया तो आपका फास्टैग या तो ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा या फिर डीएक्टिवेट हो जाएगा. इसके बाद आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. आज हम आपको बता रहे हैं कि फास्टैग ब्लैकलिस्ट होने पर आपको क्या परेशानी होगी और कितना टैक्स देना होगा.


ब्लैकलिस्ट हुआ तो क्या होगा?
अगर आपने 31 जनवरी तक अपने फास्टैग की केवाईसी बैंक से अपडेट नहीं की तो आपका फास्टैग बंद हो जाएगा. इसके बाद आपको कैश में पेमेंट करना होगा और ये दोगुना वसूला जाएगा. यानी किसी टोल पर अगर 100 रुपये क टैक्स है तो आपको इसके लिए दो सौ रुपये तक देने पड़ सकते हैं. आपके फास्टैग में पैसे होने के बाद भी ये नहीं चलेगा. 


बैंक से कराएं अपडेट
अब केवाईसी यानी Know Your Customer से तो आप वाकिफ ही होंगे, क्योंकि बैंक अकाउंट से लेकर तमाम तरह की चीजों में अब केवाईसी का होना जरूरी है. ऐसे में 31 जनवरी से पहले आप अपने बैंक जाकर फास्टैग की केवाईसी अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप एक से ज्यादा फास्टैग यूज कर रहे हैं तो आपको सारे पुराने फास्टैग बैंक में जमा करने होंगे. अब एक वाहन एक फास्टैग का नियम ही लागू होगा. आप एक से ज्यादा फास्टैग इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. NHAI की तरफ से कहा गया है कि टोल प्लाजा पर लगने वाली लाइन और पारदर्शिता के लिए ऐसा किया जा रहा है. 


फास्टैग के इस्तेमाल के बाद टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ और इंतजार कम हो गया. ये टोल टैक्स देने का काफी आसान तरीका है, इसीलिए हर कार के लिए फास्टैग होना जरूरी है. 


ये भी पढ़ें - Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना का नहीं बना है कार्ड तो करें ये काम, आसानी से हो जाएगा आवेदन