Shreyas Iyer: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अय्यर 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नहीं दिखेंगे. वह फिलहाल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. भारतीय टीम में जगह न मिलने के बाद श्रेयस अय्यर ने पहली प्रतिक्रिया दी है. 


रणजी ट्रॉफी में आंध्र के खिलाफ मुंबई की जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, "देखिए, मैं वर्तमान के बारे में सोचता हूं. मैंने वह मैच पूरा कर लिया है जो मुझे खेलने के लिए कहा गया था (आंध्र के खिलाफ रणजी मैच). मैं आया और मैं खेला, इसलिए मैं जो कर रहा हूं उससे खुश हूं. कुछ ऐसा जो मेरे नियंत्रण में नहीं है, मैं उस पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकता. मेरा ध्यान यहां आकर मैच जीतने पर था और आज हमने यही किया."


दक्षिण अफ्रीका में खराब प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं ने अय्यर को मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने का निर्देश दिया, क्योंकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. अय्यर ने 48 गेंद में 48 रन बनाए जबकि आंध्र के गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंद के खिलाफ उनकी कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश की. 


टेस्ट सीरीज के बारे में पूछे जाने पर अय्यर ने कहा कि वह ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, "एक समय में एक मैच पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बारे में नहीं सोच रहा. अभी टीम केवल पहले दो टेस्ट मैच के लिए है. शुरुआती दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और फिर बाकी मैचों के लिए तत्पर रहना होगा."


अय्यर ने कहा कि वह मैच किसी भी स्थिति में हो, वह आक्रामक खेल दिखाएंगे जैसा आंध्र के खिलाफ पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए किया था. उन्होंने कहा, "स्थिति चाहे जो भी हो मैं आक्रामक होकर खेलने जा रहा हूं. यही मेरी मानसिकता थी और रहेगी. स्कोर की परवाह किए बिना मैं खुश था."


यह भी पढ़ें-


Watch: सुपर किंग्स के खिलाड़ी ने हवा में उड़कर एक हाथ से लपका हैरतअंगेज़ कैच, बार-बार देखेंगे वीडियो