मुंबई मोनोरेल को और अधिक सक्षम और आधुनिक बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने घोषणा की है कि 20 सितंबर 2025 से मोनोरेल सेवा अस्थायी रूप से स्थगित की जाएगी.

Continues below advertisement

इस अवधि में नए रेक्स (ट्रेन सेट) का समावेश, उन्नत Communication Based Train Control (CBTC) सिग्नलिंग प्रणाली की स्थापना, और वर्तमान रेक्स का नवीनीकरण किया जाएगा ताकि यात्रियों को भविष्य में ज्यादा सुरक्षित, सुचारु और भरोसेमंद सेवा मिल सके.

नई मोनोरेल लाने का प्लान

MMRDA के प्रमुख संजय मुखर्जी ने जानकारी दी है कि मोनोरेल प्रोजेक्ट में नई ट्रेनों को शामिल किया जाने वाला है. उन्होंने बताया कि मोनोरेल में पैसेंजर की एक लिमिट है. ओवरलोडिंग के चलते कुछ दिन पहले रेल रुक गई थी. इसलिए अब सर्विस को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर के पूरे प्रोसेस को एग्जामिन किया जाएगा. 

Continues below advertisement

संजय मुखर्जी ने जानकारी दी कि मौजूदा समय में 4 मोनोरेल चलती हैं, जिसमें 20 से 22 लोग एक बार में चढ़ सकते हैं. इससे नुकसान हो रहा है. अब नई ट्रेनें लाई जाएंगी.

इस अत्याधुनिक प्रणाली से सुरक्षा में होगी वृद्धि

हैदराबाद में स्वदेशी तकनीक से विकसित CBTC प्रणाली पहली बार मुंबई मोनोरेल में लगाई जा रही है. इसके तहत 32 स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, 260 वाई-फाई एक्सेस पॉइंट्स, 500 RFID टैग्स और 90 ट्रेन डिटेक्शन सिस्टम स्थापित किए जा चुके हैं. वेसाइड सिग्नलिंग कार्य पूरा हो चुका है और एकीकृत परीक्षण जारी है.

इस अत्याधुनिक प्रणाली से सुरक्षा में वृद्धि होगी, ट्रेन अंतराल कम होगा और सेवा की विश्वसनीयता बढ़ेगी. इसके अलावा "मेक इन इंडिया" पहल के तहत 10 नए रेक्स खरीदे गए हैं, जिनमें से 8 वितरित हो चुके हैं, 9वां निरीक्षणाधीन है और 10वां अंतिम असेंबली चरण में है.

तकनीकी खामियों को दूर किया जाएगा

वर्तमान में मोनोरेल सुबह 6:15 से रात 11:30 बजे तक चलती है, जिससे इंस्टॉलेशन और परीक्षण के लिए केवल 3.5 घंटे का समय ही मिल पाता है. इस कारण कार्य धीमी गति से होता है. सेवा स्थगित रहने से इंस्टॉलेशन, परीक्षण और पुराने रेक्स का ओवरहॉल निर्बाध रूप से किया जा सकेगा.

साथ ही तकनीकी खामियों को दूर किया जाएगा और आगामी मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए मानव संसाधन प्रशिक्षण व पुनर्नियोजन भी संभव होगा. हाल के हफ्तों में तकनीकी दिक्कतों से सेवा प्रभावित हुई थी. इन समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

परिवहन आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने का अहम चरण - एकनाथ शिंदे 

चेंबूर से संत गाडगे महाराज चौक तक की मोनोरेल सेवा अगले आदेश तक बंद रहेगी. नागरिकों से अनुरोध है कि अपनी यात्रा योजना उसी अनुसार बनाएं. MMRDA ने स्पष्ट किया है कि यह स्थगन आराम के लिए नहीं, बल्कि भविष्य की ओर बढ़ने का एक ठोस प्रयास है.

उपमुख्यमंत्री एवं MMRDA अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह ब्लॉक मुंबई की परिवहन आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने का अहम चरण है. नए रेक्स, उन्नत सिग्नलिंग और मौजूदा रेक्स के नवीनीकरण से नागरिकों को सुरक्षित और भरोसेमंद सेवा मिलेगी.

मोनोरेल को नई ऊर्जा देने की योजना

वहीं महानगर आयुक्त डॉ. संजय मुखर्जी ने कहा कि यह स्थगन मोनोरेल को नई ऊर्जा देने की सावधानीपूर्वक बनाई गई योजना है. नागरिक धैर्य रखें, जब मोनोरेल फिर से शुरू होगी तो वह और अधिक सक्षम, सुरक्षित और विश्वसनीय होगी.