'अनुपमा' में अब तक देखने को मिला कि डांस रानीज ने डांस कॉम्पिटिशन जीत लिया है. विनर बनने के बाद एक बार फिर से अनुपमा का कॉन्फिडेंस वापस लौट आया है. धीरे-धीरे कर अब उसके सामने सारी सच्चाई आ रही है. एक तरफ तोषू से जुड़ा राज उसके सामने आया है.
दरअसल, उसने राही की टीम पर पैसा लगाया होता है और वो टीम हार जाती है. ऐसे में जिससे उसने पैसे लिए होते हैं, वो गुंडे उससे पैसे मांगने आते हैं और गोली मारने की धमकी देते हैं. ऐसे में अनुपमा अपने बेटे का बचाव करती है. लेकिन, वो खुद से तोषू की खूब पिटाई करती है.
अनुपमा देखेगी गौतम का वीडियो
इसी बीच तोषू उन गुंडो को गौतम की वो वीडियो दिखाता है, जिसमें उसने अनुपमा को कमरे में बंद करने की साजिश रची होती है. वो गुंडो से कहता है कि ये वीडियो लेकर कोठारी हाउस जाओ और उससे पैसे मांगो, जितने मांगोगे वो उतने दे देगा. इसी बीच अनुपमा वीडियो देखती है और दंग रह जाती है.
पराग को पता चलेगी ख्याति की सच्चाई
तोषू की पिटाई करने के बाद अनुपमा कोठारी हाउस पहुंचती है और वहां पहुंच गौतम की खूब बैंड बजाने वाली है. इसी बीच ख्याति की सच्चाई भी पराग के सामने आ जाती है. उसको पता चल जाता है कि अनुपमा की आई ड्रॉप के साथ ख्याति ने ही छेड़छाड़ की है.
ख्याति पर भड़केगा पराग
पराग उसे खूब खरी-खोटी सुनाता है. इसी बीच राही को भी अपनी मां पर प्यार आ जाता है वो भी ख्याति को खूब कोसने वाली है. लेकिन, ख्याति कहती है कि मुझे बदले के आगे कुछ नहीं दिखता. उसके बाद पराग उससे घर छोड़कर जाने के लिए कहता है, जिससे वो बुरी तरह से डर जाती है.
अनुपमा को मिलेगा सम्मान
अब ये ख्याति का सपना है या ऐसा रियल में होने वाला है ये तो आपको अपकमिंग एपिसोड में ही पता चल पाएगा. इधर, अनुपमा की वजह से गौतम कोठारी हाउस छोड़कर चला जाएगा. उसके बाद पराग उसका शुक्रिया अदा करेगा. इतना ही नहीं वो अपने पूरे परिवार से अनुपमा को सम्मान देने के लिए कहेगा.
इसी बीच राही अनुपमा से कहेगी कि आपके मेरे बीच जो भी है वो हमेशा रहेगा लेकिन आज आपकी वजह से गौतम इस घर से चला गया, उसके लिए शुक्रिया. अनुपमा कहती है कि भगवान करे तुम सब हमेशा खुश रहो और खूब तरक्की करो.