आज के दौर में बैंक खाता लगभग सभी का होता है. फिर चाहे कोई गांव में रह रहा हो. या फिर कोई शहर में रहता हो. बैंकों के कई सारे नियम होते हैं. लगभग सभी बैंक में अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने का नियम होता है. कई बार लोग इसे हल्के में ले लेते हैं और सोचते हैं कि बस थोड़ा जुर्माना लगेगा.
लेकिन अगर आप बार-बार इस नियम का पालन नहीं करते. तो पेनल्टी के साथ-साथ आपका बैलेंस काफी नीचे जा सकता है. कुछ मामलों में तो यह निगेटिव में भी चला जाता है. कई लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या मिनिमम बैलेंस के नाम पर चार्ज करते हुए बैंक अमाउंट माइनस 10000 रुपये तक कर सकते हैं. चलिए बताते हैं. इसे लेकर क्या हैं नियम.
क्या बैंक माइनस10000 तक कर सकते हैं मिनिमम बैलेंस?
देश में फिलहाल एसबीआई जैसै कुछ एक बैंक्स को छोड़कर लगभग सब में मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता है. अगर आपके खाते में बार-बार मिनिमम बैलेंस नहीं रहता. तो बैंक पेनल्टी काटते हैं. यह चार्ज जुड़ते-जुड़ते बैलेंस को माइनस में ले जा सकते हैं. लेकिन अगर सीधे तौर पर बात की जाए तो बैंक सीधे -10000 रुपये तक नहीं ले जाते.
यह भी पढ़ें: सितंबर से रजिस्टर्ड डाक सर्विस होगी इतिहास, स्पीड पोस्ट के साथ नई रफ्तार की शुरुआत
हर बैंक की अपनी लिमिट और नियम होते हैं. लेकिन अगर आपका अकाउंट किसी लोन, ओवरड्राफ्ट या ऑटो-डेबिट से जुड़ा है. तो बैलेंस ज्यादा माइनस जा सकता है. इसलिए अकाउंट के नियम जरूर पढ़ें और मिनिमम बैलेंस समय पर रखें. ताकि पेनल्टी और माइनस बैलेंस से बचा जा सके.
क्या कर सकते हैं पैसे कटने से बचने के लिए?
अगर आप मिनिमम बैलेंस के नाम पर पैसे कटने से बचाना चाहते हैं. तो इसके लिए सबसे पहले अपने बैंक का मिनिमम बैलेंस नियम समझें. क्योंकि हर बैंक की लिमिट अलग होती है. आप चाहें तो जीरो बैलेंस या बेसिक सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं. जिसमें मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त नहीं होती. कुछ बैंकों में सैलरी अकाउंट भी इस नियम से फ्री होते हैं.
यह भी पढ़ें: गुस्से में किसी को दे दी गाली तो कितनी मिलेगी सजा, क्या कहता है कानून?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक बैंक चार्ज तभी लगा सकते हैं. जब उन्होंने पहले आपको इसकी जानकारी दी हो. SMS अलर्ट और नेट बैंकिंग से बैलेंस चेक करते रहें. अगर चार्ज गलत कटा है तो आप बैंक से शिकायत कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बैंकिंग ओम्बड्समैन तक मामला ले जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कैसे मिलती है विधवा पेंशन, अप्लाई करने के लिए किन डॉक्युमेंट्स की होती है जरूरत?