Bihar Scheme For Unemployed Youth: इस साल बिहार में चुनाव होने हैं. और उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार नई-नई योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने राज्य के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. बेरोजगारी भत्ता योजना का दायरा अब और बढ़ा दिया गया है. पहले इस योजना का लाभ सिर्फ इंटर पास बेरोजगारों को मिलता था.

Continues below advertisement

लेकिन अब इसमें ग्रेजुएट युवाओं को भी शामिल किया गया है. योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इससे लाखों युवाओं को फायदा होगा और वह अपनी जरूरतें पूरी कर पाएंगे. योजना को लेकर अब लोगों के मन में सवाल यह है कि युवा इस योजना में लाभ पाने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? जान लीजिए क्या है योजना में अप्लाई करने की प्रक्रिया.

इस योजना में मिलेगा लाभ 

बिहार सरकार ने बेरोजगार युवाओं को सहारा देने के लिए साल 2016 मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना शुरू की थी. इस योजना का मकसद नौकरी ढूंढने के दौरान युवाओं को आर्थिक मदद देना है. ताकि वह अपनी पढ़ाई या तैयारी आसानी से जारी रख सकें. योजना के तहत युवाओं को हर महीने 1000 रुपये बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए जाते हैं. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: इस दिन शुरू हो रही 'लाडो लक्ष्मी योजना', इन महिलाओं के खाते में आएंगे 2100 रुपये

पहले इसका लाभ सिर्फ इंटर पास बेरोजगारों को मिलता था. लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका दायरा बढ़ा दिया है. इसका फायदा अब ग्रेजुएट बेरोजगारों को भी मिलेगा. जिससे राज्य के लाखों युवाओं को सीधी राहत मिलेगी.

कैसे करना होगा अप्लाई? 

इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार बिहार सरकार के ऑफिशियल पोर्टल 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरते समय आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: इस तारीख से बदल जाएगा ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम, जान लीजिए अपने काम की बात

आवेदन पूरा करने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा. जिसके बाद आवेदक को एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी. इसी के साथ आगे की प्रोसेस और जरूरी निर्देशों की जानकारी भी दी जाएगी. जिससे योजना का लाभ सही तरीके से युवाओं तक पहुंच सके.

यह भी पढ़ें: Danapur Jogbani Vande Bharat Express: बिहार के इस रूट पर चलने लगी एक और वंदे भारत, जानें रूट से लेकर टाइम टेबल तक