Ticket Booking Railway Rules:  भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. इन यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हजारों ट्रेनें चलाता है और टिकट बुकिंग का ज़िम्मा IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर होता है. कई लोग रेलवे काउंटर से टिकट बुक करवाते हैं तो कई लोग ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हैं. 

Continues below advertisement

आजकल ऑनलाइन टिकट बुक करवाने वालों की तादाद काफी बढ़ती जा रही है. जिसमें कई बार धांधली भी देखने को मिलती है. इसीलिए अब रेलवे की ओर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने को लेकर प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया गया है और नए नियम लागू करने का ऐलान कर दिया गया है. जान लीजिए क्या है या नया नियम और कब से होगा लागू 

सुबह 8 से 8:15 बजे तक सिर्फ यह लोग कर पाएंगे बुकिंग

भारतीय रेलवे की ओर से हाल ही में आधार ऑथेंटिकेशन को लेकर एक नया नियम लागू किया गया था. जुलाई में तत्काल यूजर्स के लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी कर दिया गया था. अब रेलवे की ओर से एक और नियम लाया जा रहा है. इस नए नियम के मुताबिक सुबह 8 बजे से लेकर 8 बजकर 15 मिनट तक केवल वही यात्री टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार ऑथेंटिकेशन पूरा है. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इन दिव्यांगों को नहीं मिलेंगे 6000 रुपये, कहीं आप भी लिस्ट में तो नहीं?

यह व्यवस्था IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगी. मतलब यह कि इस समय स्लॉट में सिर्फ वही अकाउंट एक्टिव रहेगा जो आधार से जुड़ा हुआ है. जिन लोगों ने अपने अकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया है. उन्हें इस 15 मिनट के समय में टिकट बुक करने की परमिशन नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली आरोग्य मंदिर में इन बीमारियों का होता है इलाज, जान लीजिए काम की बात

कब से लागू होगा यह नियम?

अब बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है. क्या रेलवे ने इस नियम को लागू कर दिया है. तो आपको बता दें  फिलहाल यह लागू नहीं हुआ है. अभी के लिए यात्री पहले की तरह टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन 1 अक्टूबर 2025 से यह नया सिस्टम लागू कर दिया जाएगा . 

अगर कोई काफी टिकट बुक करता है तो उसे अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी है. जिससे नए नियम लागू होने के बाद उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. 

यह भी पढ़ें: Indian Railway Ticket Rules: ट्रेन जर्नी से पहले खो गया टिकट, तो कैसे कर सकते हैं यात्रा; जानें नियम?