Danapur Jogbani Vande Bharat Express: बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात के तौर पर अब दानापुर से जोगबनी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हाईस्पीड ट्रेन का उद्घाटन किया. यह ट्रेन सीमांचल और कोसी क्षेत्र को राजधानी पटना से जोड़ने का काम करेगी. इससे उन लोगों को खास फायदा होगा जो अब तक घंटों सफर करके राजधानी पहुंचते थे.
वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार और कंर्फटेबल सफर की वजह से अब यह दूरी कम समय में तय की जा सकेगी. ट्रेन का नियमित संचालन 17 सितंबर 2025 से शुरू हो चुका है. यह ट्रेन सीमांचल के यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित हो सकती है, क्योंकि इससे न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि सफर के दौरान एयरलाइन जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी. ऐसे में आइए अब इस ट्रेन का पूरा रूट, स्टॉपेज और टाइम टेबल जानते हैं.
दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस, टाइम टेबल
दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर से शाम 5:10 बजे रवाना होगी और कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए रात में 1:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वहीं, जोगबनी से यह ट्रेन सुबह 3:25 बजे खुलेगी और दोपहर 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन फारबिसगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. हालांकि, ट्रेन के उद्घाटन के बाद शुरुआती बुकिंग बहुत कम रही है. जानकारी के अनुसार, दो दिन में सिर्फ 29 लोगों ने टिकट बुक कराया, इसकी एक बड़ी वजह इसका किराया बताया जा रहा है, जो सामान्य ट्रेनों की तुलना में ज्यादा है.
दानापुर से जोगबनी के बीच सफर करने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में दो कैटेगरी में अवेलेबल हैं. जिसमें चेयर कार का किराया 1320 है और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2375 है. यह किराया सामान्य यात्री ट्रेनों की तुलना में थोड़ा ज्यादा है. इसी वजह से शुरुआती दो दिनों में बुकिंग बहुत कम रही, सिर्फ 29 टिकट ही बिके जबकि चेयर कार में कुल 419 सीटें हैं.
दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस रूटवंदे भारत एक्सप्रेस दानापुर से जोगबनी की ओर दानापुर से सुबह निकलती है. इसके बाद समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा होते हुए कुछ ही देर में पटना पहुंचती है और शाम को लगभग 7 बजे जोगबनी पहुंचती है. जोगबनी से दानापुर की ओर सुबह जोगबनी से प्रस्थान होकर फारबिसगंज, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर होते हुए रात को लगभग 11 बजे के बाद दानापुर पहुंचती है. उद्घाटन वाले दिन यह ट्रेन अपने समय से लगभग 3 घंटे लेट हो गई थी. यह जोगबनी से चली थी और रात 11:40 की बजाय सुबह 3:15 बजे दानापुर पहुंची. रेलवे ने इसी महीने बिहार और उत्तर भारत के यात्रियों के लिए कुछ और नई ट्रेनें शुरू की हैं.
1. ईरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस 16601 - 25 सितंबर से हर गुरुवार सुबह 08:10 बजे ईरोड से प्रस्थान करके, सुबह 05:35 बजे डीडीयू, 09:30 बजे पाटलिपुत्र, 10:25 बजे हाजीपुर, 12:10 बजे बरौनी, 16:05 बजे कटिहार, 16:40 बजे पूर्णिया, 17:13 बजे अररिया कोर्ट, लगभग 18:00 बजे फारबिसगंज और शाम करीब 19:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी.
2. जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस 16602 - 28 सितंबर से हर रविवार दोपहर 15:15 बजे जोगबनी से रवाना होगी. इसके बाद 15.33 बजे फारबिसगंज, 16.03 बजे अररिया कोर्ट, 16.35 बजे पूर्णिया, 17.40 बजे कटिहार, 21.30 बजे बरौनी, 23.45 बजे हाजीपुर, सोमवार को 00.50 बजे पाटलिपुत्र, 05.15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 07.20 बजे ईरोड पहुंचेगी.
3. छेहरटा-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस 14628 - 20 सितंबर से हर शनिवार रात 22:20 बजे छेहरटा से प्रस्थान करके 01.50 बजे नरकटियागंज, 02.30 बजे सिकटा, 02.45 बजे रक्सौल, 04.28 बजे सीतामढ़ी, 05.35 बजे शिशो, 06.33 बजे सकरी, 07.03 बजे झंझारपुर, 07.38 बजे निर्मली, 08.00 बजे सरायगढ़ एवं 08.45 बजे सुपौल रुकते हुए 10.00 सहरसा पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें Indian Railway Ticket Rules: ट्रेन जर्नी से पहले खो गया टिकट, तो कैसे कर सकते हैं यात्रा; जानें नियम?