Student Credit Card: पैसों की कमी की वजह से पढ़ाई में अच्छे रहने वाले छात्र भी अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. इसी के मद्देनजर, बिहार सरकार (Bihar Government) ने एक ऐसी योजना की शुरुआत की है, जिससे अब पढ़ाई के खर्च के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी. स्टूडेंट को आसानी से 4 लाख रुपये तक की राशि (Student Loan)  मिल जाएगी. इस योजना का लाभ 12वीं पास के छात्रों (Student Loan) को दिया जाता है. 

Continues below advertisement

बिहार सरकार 12वीं के बाद टेक्निकल या फिर आगे की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को क्रेडिट कार्ड  (Student Credit Card) के ​जारिए लोन दे रही है. इसके लिए ब्याज की रकम भी बहुत कम है. सिर्फ 4 फीसदी पर कोई भी छात्र लोन ले सकता है और अपनी पढ़ाई के खर्च को मैनेज कर सकता है. हालांकि छात्रों को इस योजना के तहत सिर्फ 1 फीसदी ब्याज का ही भुगतान करना होगा. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 

कैसे करें अप्लाई 

Continues below advertisement

छात्र क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ (Credit Card Yojana Benefits) लेने के लिए सबसे पहले 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जाएं. इसके बाद आप यहां से ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड (Online Form Download) कर सकते हैं. फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारियों को भरना होगा और इसे District Registration and Counseling Office पर जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा. यह काम आप ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते हैं. जमा करने के बाद दस्तावेजों की जानकारी ली जाएगी और सभी दस्तावेज सही होने पर आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि भेज दी जाएगी. 

किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता 

आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, हायर एजुकेशन प्रमाण पत्र, छात्र, माता पिता और गारंटर की फोटो, शैक्षिणिक प्रमाण पत्र के अलावा बैंक डिटेल आदि जैसे दस्तावेज देने होंगे. इसके अलावा, बिहार राज्य का निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए. आवेदन जमा करने के 180 दिन के भीतर सत्यापान कराना जरूरी है, अगर नहीं कराया जाता है तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. 

क्या होनी चाहिए योग्यता और लाभ 

केवल बिहार के छात्र ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. आवेदकों की उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए. यह लोन सरकार की ओर से दिया जाता है, जो स्टूडेंट से केवल 1 फीसदी के ब्याज लेती है. 

यह भी पढ़ें - CSISS: एजुकेशन लोन के ब्याज की रकम होगी माफ, जानिए इस सरकारी योजना के अन्य फायदे