बिहार में इस साल चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले ही बिहार सरकार की ओर से प्रदेश के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लाभ इजाफाल किया जा रहा है. तो वहीं कई नई योजनाएं भी शुरू की जा रही है. बिहार सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन दी जाती है. तो इसके अलावा बुजुर्गों को भी पेंशन दी जाती है.
सरकार की ओर से हाल ही में पेंशन योजना में दिए जाने वाले लाभ में बढ़ोतरी कर दी गई है. अब बुजुर्गों को सरकार की ओर से मिलने वाली पेंशन को बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है. जानें कैसे कर सकते हैं इस पेंशन योजना में लाभ के लिए आवेदन. जानें क्या है इसके लिए पूरी पक्रिया.
इन लोगों को मिलती है पेंशन
बिहार सरकार की ओर से मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन के तहत राज्य के करीब 53 लाख से ज्यादा बुजुर्गों लाभ ले रहे हैं. पहले इस योजना में बुजुर्गों को सिर्फ 400 रुपये महीने ही मिलते थे. लेकिन सरकार ने इसमें अब बढ़ोतरी कर दी है. जुलाई के महीने में सरकार ने सभी लाभार्थियों के खाते में 400 रुपये की जगह 1100 रुपये भेजे.
यह भी पढ़ें: किन किसानों को मिलता है पीएम फसल बीमा योजना का लाभ, जान लीजिए नियम
अब से हर महीने बुजुर्गों को 1100 रुपये की पेंशन मिल करेगी. जिन बुजुर्गों ने अब तक इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन नहीं किया है. वह लोग अभी भी ख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें इस योजना के तहत बिहार के सभी 60 साल या उससे ऊपर के लोगों को लाभ मिलता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में बिना टिकट यात्रा करने पर क्या मिलती है सजा? ये है नियम
वृद्धजन पेंशन के लिए ऐसे करें आवेदन
इस योजना में आवदेन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट sspmis.bihar.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको होम पेज पर Register for MVPY का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का पेज खुल जाएगा. फिर आपके सामने फार्म आएगा.
जिसमें पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. और योजना में मांगे गए संबधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इसके बाद आप फॉर्म सबमिट करके उसकी रसीद डाउनलोड करके अपने पास रख लें. आप चाहें तो प्रखंड कार्यालय या जनसेवा केंद्र जाकर ऑफलाइन भी आवेदन दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: किस तरह करा सकते हैं आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट? जान लें बेहद आसान तरीका