अगर अपने हाल ही में नया घर लिया है, किराए के घर पर शिफ्ट हुए हैं और आपके आधार कार्ड में पता गलत दर्ज है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.  भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अब आधार कार्ड में पता अपडेट करने की प्रक्रिया को इतना आसान बना दिया है कि आप यह काम घर बैठे कुछ मिनट में ही ऑनलाइन कर सकते हैं.


आधार एक ऐसा जरूरी दस्तावेज है, जो पहचान और पते का प्रमाण दोनों देता है. यह बैंक, पासपोर्ट, सरकारी योजनाओं में सब्सिडी या केवाईसी जैसी तमाम सेवाओं में इस्तेमाल होता है. ऐसे में अगर आपके आधार में पुराना या गलत पता है तो कई बार जरूरी काम अटक सकते हैं. इसलिए UIDAI सलाह देता है कि हर 10 साल में आधार डीटेल्स को अपडेट जरूर करना चाहिए, खासकर एड्रेस को.


घर बैठे ऑनलाइन कैसे अपडेट करें ऐड्रेस


UIDAI के माय आधार पोर्टल के जरिए आप आसानी से अपना एड्रेस अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स चाहिए होगा.


क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया



  • आधार में एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले माय आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको आधार नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी से लॉगिन करना होगा.

  • इसके बाद आपको अपडेट आधार ऑनलाइन विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा.

  • अब आप इसमें एड्रेस विकल्प चुनकर प्रोसीड पर जाएं.

  • अगले स्टेप में आपको अपना नया पता दर्ज करना होगा. इसके बाद आप पोस्ट ऑफिस का चुनाव करें और एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें.

  • डिटेल्स चेक करने के बाद अब आपको 50 रुपये फीस भरकर इसे सबमिट करना होगा.

  • फीस सबमिट करने के बाद आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा, जिससे आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.


कौन-कौन से दस्तावेज हैं मान्य


UIDAI करीब 15 से ज्यादा एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स को मान्यता देता है. इसमें पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड, वोटर आईडी, गैस, बिजली पानी के बिल जो की 3 महीने पुराने नहीं होने चाहिए, बीमा पॉलिसी, प्रॉपर्टी टैक्स रसीद और किरायानामा शामिल है. इसके साथ ही पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी जैसे पहचान पत्र की भी जरूरत हो सकती है आपको आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए.


एड्रेस अपडेट होने के बाद नया आधार कैसे करें डाउनलोड



  • आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट होने के बाद इसे डाउनलोड करने के लिए आप UIDAI वेबसाइट पर डाउनलोड आधार पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपको आधार नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी डालना होगा.

  • अब आपको वेरीफाई और डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको पीडीएफ डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा इसके जरिए आप आधार कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

  • यह डाउनलोड किया गया ई-आधार सभी जगह मान्य होता है. अगर आप फिजिकल कॉपी चाहते हैं तो UIDAI से 50 रुपए में रीप्रिंट भी मांग सकते हैं.


क्या बिना एड्रेस प्रूफ के पता अपडेट हो सकता है


कई लोगों का यह भी सवाल होता है कि बिना एड्रेस प्रूफ के पता अपडेट हो सकता है या नहीं. तो इसका जवाब है कि बिना एड्रेस प्रूफ के पता अपडेट नहीं हो सकता है. UIDAI की नीति के अनुसार, आधार कार्ड में पता बदलने के लिए एक वैध एड्रेस प्रूफ दस्तावेज अनिवार्य है. इसके लिए चाहे आप ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाएं या ऑफलाइन.


इसी आसान प्रक्रिया के साथ आधार में पता अपडेट करना अब पहले जैसा झंझट वाला काम नहीं रहा है. UIDAI की डिजिटल सुविधा ने इसे तेज, आसान और किफायती बना दिया है. ऐसे में अगर आपने भी अभी तक अपना एड्रेस अपडेट नहीं कराया है या आपके डॉक्यूमेंट में एड्रेस गलत या अलग-अलग है तो आप इसे घर बैठे भी ठीक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-
प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में संबंध बनाने से क्या वाकई डिलीवरी में मिलती है मदद? ये रहा जवाब