Badrinath To Rameshwaram IRCTC Tour Package: हिंदू धर्म में बहुत से धार्मिक तीर्थ स्थल है. जहां हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले सभी लोग जाना चाहते हैं. इनमें कई ऐसी जगहें हैं जहां सभी अपनी जिंदगी में एक न एक बार जाने के बारे में जरुर सोचते हैं. इनमें बात की जाए तो बद्रीनाथ, रामेश्वरम, जगन्नाथ मंदिर, काशी विश्वनाथ देश के अलग-अलग जगहों पर स्थापित अलग-अलग ज्योतिर्लिंग. यह सब धार्मिक स्थल शामिल हैं.
जहां सभी हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग अपनी जिंदगी में एक बार जरूर दर्शन करने जाना चाहते हैं. अगर आप भी जाना चाहते हैं इन धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए तो आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है. एक बेहद शानदार टूर पैकेज इसमें आपको 17 दिन की आध्यात्मिक यात्रा करवाई जाएगी. जिसमें बद्रीनाथ से लेकर रामेश्वरम तक के दर्शन करवाए जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं. किस ट्रेन से ले जाया जाएगा आपको और क्या है यह टूर पैकेज.
इस ट्रेन से करवाएगा जाएगा 17 दिनों का आध्यात्मिक सफर
भारतीय रेलवे धार्मिक स्थलों के लिए खास तौर पर स्पेशल ट्रेन चलाता हैं. इस बार रेलवे की ओर से भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन चलाई जा रही है. जो कि आपको 17 दिन तक आध्यात्मिक सफर करवाएगी. इस दौरान ट्रेन कल 8425 किलोमीटर का सफर तय करेगी. आपको बता दें इस ट्रेन के जरिए बद्रीनाथ, माना गांव, नरसिंह मंदिर, जोशीमठ, ऋषिकेश, जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर और धनुषकोड़ी और द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और भेंट द्वारका जैसी जगहों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. तो वहीं इसके अलावा यात्रियों को पुणे में भीमशंकर मंदिर, नासिक में त्रंबकेश्वर मंदिर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन भी करवाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: फ्लैट या जमीन के कागज खो गए हैं तो नए कैसे बनवा सकते हैं आप? ये है पूरा प्रोसेस
मिलेंगी यह सुविधआएं
रेलवे की भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन में यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी. आपको बता दें यह फुल एसी ट्रेन है. इसमें काफी सुविधा भरे फीचर भी ऐड किए गए हैं. जिनमें दो डायनिंग रेस्टोरेंट, एक मॉडर्न किचन तो उसके साथ ही क्यूबिक बाथरूम भी शामिल है. ट्रेन के सभी कोच में बायो टॉयलेट वाला वॉशरूम है. इसके साथ ही फुटमसाजर भी मिलेंगे. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन में सिक्योरिटी गार्ड और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. आपको बता दें इस ट्रेन को आईआरसीटीसी की ओर से संचालित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: रेलवे की ओर से बिहार के लोगों को बड़ी सौगात, गर्मियों की छुट्टियों में चलेंगी इतनी समर स्पेशल ट्रेनें
कैसे होगी बुकिंग?
आपको बता दें दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से 27 मई को 17 दिन की यह आध्यात्मिक यात्रा शुरू होगी. भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों को आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग करनी होगी. इसकी बुकिंग में यात्रियों को और रहने,खाने-पीने और घूमने इन सभी चीजों के आधार पर शुल्क चुकाना होगा. फिलहाल इसमें बुकिंग के लिए 150 सीटें ही उपलब्ध हैं. जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएंगी.
यह भी पढ़ें: दीवार से कितनी दूरी पर होना चाहिए आपका फ्रिज, इन गलतियों से हो सकता है धमाका