Fridge Using Tips: भारत में इन दिनों भयंकर गर्मियां पड़ रही हैं. खासतौर पर बात की जाए तो उत्तर भारत में इन दिनों का माहौल और भी गर्म है. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपकरणों का इस्तेमाल घर में कर रहे हैं. सभी लोगों के घरों में जहां एसी का जमकर इस्तेमाल हो रहा है. तो वहीं फ्रिज भी काफी चलाया जा रहा है. बिना ठंडे पानी के प्यास ही नहीं बुझती.
तो खाने की चीजें भी अगर गर्मी के इस मौसम में ज्यादा देर तक बाहर रख दी जाएं. तो खराब हो जाती हैं. इसलिए भी फ्रिज काफी जरूरी हो जाता है. आपको बता दें फ्रिज को घर के कमरे की या किचन की दीवार से एक तय दूरी पर रखना चाहिए. लेकिन फ्रिज इस्तेमाल करते वक्त अक्सर लोग इसमें गलतियां कर देते हैं. जिस वजह से हो जाता है धमाका.
दीवार से इतना दूर होना चाहिए फ्रिज
गर्मी के मौसम में फ्रिज इस्तेमाल करते वक्त हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए होता है. क्योंकि हमारी जरा सी गलती से फ्रिज ब्लास्ट भी हो सकता है. कुछ ऐसी आम गलतियां होती हैं. जिनके के बारे में लोगों को पता ही नहीं होता. जैसे गर्मियों के मौसम में फ्रिज को दीवार से कितनी दूरी पर होना चाहिए. आपको बता दें बहुत से लोग गर्मियों में भी फ्रिज को दीवार से सटाकर रखते हैं.
यह भी पढ़ें: साइबर ठगी होने के बाद नहीं काटने होंगे पुलिस के चक्कर, खुद ही दर्ज हो जाएगी FIR
जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि फ्रिज के कंप्रेसर के लिए हवा पास होने को जगह चाहिए होती है. और जब लोग इसे दीवार से बिल्कुल चिपका देते हैं. तो फिर हवा पास नहीं हो पाती और कंप्रेसर ज्यादा हीट हो जाता है. जिससे फ्रिज के फटने की संभावना बढ़ जाती है. आपको अपने घर में फ्रिज को दीवार से कम से कम 15 से 20 इंच की दूरी पर ही रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना में अगली किस्त से पहले करना है आवेदन? इन कागजों का कर लें जुगाड़
इन बातों का भी रखें ध्यान
इतना ही नहीं अगर आप लंबे समय तक फ्रिज का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. यानी उसमें कोई सामान नहीं रख रहे हैं. और उसे ओपन भी नहीं कर रहे हैं. तो एक वक्त बाद उसमें सामान रखने से पहले या उसके गेट ओपन करने से पहले उस पावर ऑफ जरूर कर दें. इससे फ्रिज के ब्लास्ट होने की संभावना कम हो जाती है. इसके अलावा फ्रिज को हमेशा ऐसी जगह रखें जहां वेंटिलेशन होता रहे. यानी फ्रिज को खुले में रखना सही होता है.
यह भी पढ़ें: एक लाख से कम है सैलरी और खरीदना चाहते हैं घर? जान लीजिए कम से कम कितने महीने का होना चाहिए इमरजेंसी फंड