Colonel Sofia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह पर चल रही कंट्रोवर्सी के बीच मोहन यादव कैबिनेट की बैठक मंगलवार को इंदौर के राजवाड़ा में बुलाई गई. इंदौर होलकर साम्राज्य की राजधानी रहा है, देवी अहिल्याबाई के 300 वी जन्म जयंती मनाने के लिए कैबिनेट की बैठक इंदौर में बुलाई गई. 

दिलचस्प है कि इस बैठक से मंत्री विजय शाह नदारद रहे, लेकिन वो मोहन कैबिनेट का हिस्सा वह अभी तक बने हुए हैं. इसी के साथ अब यह सवाल भी उठने लगे हैं कि मंत्री के अपने पद पर बने रहते इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है?

एसआईटी का गठन

विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह पर अभी तक सरकारी संगठन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है . सुप्रीम कोर्ट ने विशेष जांच टीम गठित कर मामले की जांच के दिए थे आदेश : 

सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री पर FIR दर्ज करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे, जहां सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए मध्य प्रदेश के बाहर के तीन आईपीएस अधिकारियों की विशेष जांच टीम गठित करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विजय शाह के मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्य SIT गठित की गई है. विशेष जांच टीम में 3 वरिष्ठ अधिकारी शामिल किए गए हैं- 

1. पुलिस महानिरीक्षक (IG) प्रमोद वर्मा2. उप महानिरीक्षक (DIG) कल्याण चक्रवर्ती3. पुलिस अधीक्षक (SP) वाहिनी सिंह 

विजय शाह पर बोलने से बचते नजर आए मंत्री

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विशेष जांच दल बनाकर पूरे मामले की जांच करने के आदेश के बाद भी मंत्री के पद पर बने रहने को लेकर सवाल पूछे जाने पर मोहन यादव सरकार के मंत्री बचते हुए नजर आए. मंत्री विजय शाह पर सवाल पूछने पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मामला अभी न्यायालय की संज्ञान में है इसलिए में इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा .

उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा मुख्यमंत्री इस बारे में अपना वक्तव्य दे चुके हैं, अदालत का जो भी फैसला होगा मंजूर होगा, सुप्रीम कोर्ट जो कहेगी आदेश का पालन होगा . मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि इस बारे में बात करने के लिए हमारे प्रवक्ता हैं. मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने कहा जो मामला कोर्ट में होता है उसमें बयान नहीं देते, आगे पूछिए 

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, ''मुझे बहुत जानकारी नहीं है लेकिन,  शायद एक SIT का गठन हुआ है, एसआईटी जांच करके अपनी रिपोर्ट दे देगी. क्या कार्रवाई होगी इस बारे में पार्टी के अध्यक्ष बताएंगे.''

वहीं घटना की चश्मदीद गवाह और मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के समय कार्यक्रम में मौजूद रही विधायक उषा ठाकुर ने कहा, ''उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मंत्री का बयान सुना ही नहीं.'' हालांकि वह वीडियो में ताली बजती नजर आ रही थी .