Summer Special Trains For Bihar: भारत में इस समय गर्मियों का मौसम है. लोग गर्मियों के मौसम में अक्सर छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जाने का प्लान बनाते हैं. लेकिन कई बार देखा गया है कि लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है. मगर अब यात्रियों को मिलेगी ट्रेन में कंफर्म सीट. क्योंकि रेलवे की ओर से चलाई जा रही हैं.गर्मियों की छुट्टियों के लिए स्पेशल ट्रेनें. किस रूट पर चलाई जा रही हैं कितनी स्पेशल ट्रेनें. चलिए आपको बताते हैं भारतीय रेलवे की ओर से गर्मियों की छुट्टियों के लिए चलाई जा रहीं समर स्पेशल ट्रेनों की पूरी जानकारी.
बिहार के लिए चलेंगी 4 समर स्पेशल ट्रेनें
भारत के अलग-अलग राज्यों में गर्मी की छुट्टियों में लोग घूमने जाते हैं. जिस वजह से ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है और कंफर्म सीट नहीं मिल पाती. लेकिन हर साल रेलवे कुछ राज्यों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाता है. इस साल भी रेलवे ने बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई हैं. पूर्व मध्य रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दरभंगा सहरसा मुजफ्फरनगर और गया तक जाने वाली चार स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है.
यह भी पढ़ें: साइबर ठगी होने के बाद नहीं काटने होंगे पुलिस के चक्कर, खुद ही दर्ज हो जाएगी FIR
बिहार ट्रेन है दिल्ली आनंद विहार और उधना जैसे स्टेशनों से चलाई जाएंगी. आपको बता दें यह सभी ट्रेनें एक तय समय अवधि के लिए मई से जुलाई 2025 के बीच तक ही चलाई जाएंगी. ताकि ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी हो और लंबी दूरी का सफर आसान हो सकेयह रहें नई समर स्पेशल ट्रेनों के रूट और शेड्यूल:
- ट्रेन नंबर 05219/05220 मुजफ्फरपुर - आनंद विहार समर स्पेशल सप्ताह में एक बार (शनिवार/रविवार) चलेगी. यह ट्रेन टलिपुत्र, हाजीपुर, डीडीयू और प्रयागराज जैसे स्टेशनों पर ठहरते हुए जाएगी. 24 मई से 20 जुलाई तक इसका संचालन किया जाएगा.
- ट्रेन नंबर 04072/04071 दिल्ली - दरभंगा समर स्पेशल हर सोमवार और गुरुवार दिल्ली से और मंगलवार और शुक्रवार दरभंगा से चलाई जाएगी. यह समस्तीपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर जैसे स्टेशनों पर रुकेगी. 19 मई से 11 जुलाई तक इसका संचालन होगा.
- ट्रेन नंबर 04058/04057 नई दिल्ली - सहरसा समर स्पेशल मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से, बुधवार और शनिवार को सहरसा से चलेगी. यह हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी ठहरते हुए जाएगी. 20 मई से 12 जुलाई तक इसे चलाया जाएगा
- ट्रेन नंबर 09039/09040 उधना - गया समर स्पेशल हर शुक्रवार उधना से और रविवार को गया से चलेगी. यह भुसावल, जबलपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम, डेहरी ऑन सोन के रास्ते होकर जाएगी. 23 मई से 29 जून तक इसका संचालन होगा.
यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना में अगली किस्त से पहले करना है आवेदन? इन कागजों का कर लें जुगाड़
इसलिए यह जरूरी
आपको बता दें हर साल गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बहुत भीड़ देखने को मिलती है. इस वजह से बहुत से यात्रियों की टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती है. इस वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के संचालन से अब लोगों को काफी राहत मिलेगी. खास तौर पर बिहार से बाहर काम करने वाले लोगों और छात्रों को इससे बड़ा फायदा होगा.
यह भी पढ़ें: दीवार से कितनी दूरी पर होना चाहिए आपका फ्रिज, इन गलतियों से हो सकता है धमाका