Ayushman Card Online Process: स्वास्थ्य सभी लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा होता है. इसे अच्छा रखने के लिए लोग क्या-क्या उपाय नहीं करते. लोग अपनी मनपसंद चीज खाना छोड़ देते हैं. जिन में खूब मेहनत करते हैं. ताकि अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखा जा सके. लेकिन कई बार कुछ बीमारियां बता कर नहीं आतीं. और इन बीमारियों के इलाज में लोगों के बहुत से पैसे खर्च हो जाते हैं. इसलिए ज्यादा लोग पहले से ही हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं.

Continues below advertisement

ताकि इस तरह की बीमारी आए तो उनकी जेब पर बोझ न पड़े. लेकिन सभी लोगों के पास इतने पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं कि वह हेल्थ इंश्योरेंस ले सकें. इस तरह के गरीब जरूरतमंद लोगों को सरकार की ओर से हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ दिया जाता है. सरकार इन लोगों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना चलाती है. इस तरह आप भी घर बैठे ही बनवा सकते हैं अपना आयुष्मान भारत कार्ड.

सबसे पहले पात्रता चेक करें 

आपको बता दें आयुष्मान कार्ड पर सरकार की ओर से 5 लाख तक का फ्री इलाज करवाने का लाभ मिलता है. इसे बनवाने के लिए भारत सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं की गई हैं. उन पात्रताओं को पूरा करने वाले लोगों का ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है. आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं या नहीं. इस बात का पता करने के लिए आप 14555 पर कॉल कर सकते हैं. या फिर आप आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. और वहां अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: ITR फाइल करने के लिए क्या नया PAN कार्ड बनवाना जरूरी है? जान लीजिए जवाब

ऐसे ऑनलाइन करें अप्लाई 

  • आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको उसकी ऑफिशियल वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको वहां  लॉगिन करना होगा. आपको अपना नंबर दर्ज करना होगा और वेरीफाई पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके नंबर पर जो ओटीपी आया होगा उसे दर्ज करना होगा और साथ ही कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक कर देना होगा.
  • लॉगिन करने के बाद एक बेनिफिशियरी पोर्टल ओपन होगा जिसमें आपको स्कीम का नाम, स्टेट, सब स्कीम, जिला सर्च बाय में आधार सिलेक्ट के बाद अपना आधार नंबर सर्च करना होगा. और फिर सर्च पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन के सामने आयुष्मान कार्ड की लिस्ट ओपन हो जाएगी. जिसमें आप अपना और अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम चेक कर सकते हैं.

  • इसके बाद आप नाम के आगे एक्शन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं. आप अपना आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं. तो आप अपने नाम के आगे क्लिक करें और आधार नंबर वेरीफाई के लिए आधार ओटीपी सेलेक्ट करें और ई-केवाईसी कंप्लीट करें.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के फाइनल की टिकट खाली कर सकती है आपका अकाउंट, जानें कैसे हो सकता है फ्रॉड

  • इसके बाद आपके सामने एक मैचिंग स्कोर ओपन होगा अगर वह 80% से ज्यादा है. यानी आपका आयुष्मान कार्ड ऑटो अप्रूव हो गया है. इसके बाद आपको कैप्चर फोटो के ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो अपलोड करना होगा.  इसके बाद आपके सामने नया फॉर्म ओपन होगा .जिसमें आपको पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. फिर सबमिट पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद आपकी आयुष्मान कार्ड की ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी. आप आयुष्मान कार्ड के पोर्टल पर लॉगिन करके अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड भी कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: विंडो एसी नीचे तो स्प्लिट एसी ऊंचाई पर क्यों लगाते हैं, क्या है इसकी वजह?