Deepika Padukone Glamorous Pics: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों खबरों में बनी हैं. दीपिका और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बीच की अनबन अब पब्लिक हो गई है. दरअसल, संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका को फिल्म स्पिरिट से निकाल दिया. कहा जा रहा है कि दीपिका के अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से संदीप ने ऐसा किया.

इसके बाद फिल्म स्पिरिट की स्क्रिप्ट को लेकर खबरें आईं. फिर संदीप ने सोशल मीडिया पर स्क्रिप्ट लीक होने की वजह से गुस्सा जाहिर किया. संदीप ने दीपिका का नाम लिए बिना गुस्सा जाहिर किया. यूजर्स का कहना है कि संदीप ने दीपिका पर स्क्रिप्ट लीक करने का आरोप लगाया है. 

मुश्किल सिचुएशन में दीपिका पादुकोण क्या करती हैं? 

इसी बीच अब दीपिका ने Stockholm (स्वीडन) में एक जूलरी ब्रांड के इवेंट में शिरकत की. इस इवेंट में दीपिका गॉर्जियस रेड गाउन में नजर आईं. दीपिका ने इवेंट में कॉम्प्लिकेटेड सिचुएशन को लेकर बातें की.

दीपिका ने कहा, 'जब भी मैं कॉम्प्लिकेटेड सिचुएशन या मुश्किल सिचुएशन का सामना करती हूं, तो अपनी मन की आवाज को सुनती हूं. मैं निर्णय लेने में सक्षम होती हूं. मैं उन निर्णयों के साथ खड़ी होती हूं जो रियलिटी में मुझे शांति देते हैं. ये वो समय होता है जब मैं सबसे ज्यादा बैलेंस महसूस करती हूं.'

रेड गाउन में दीपिका का जलवा

दीपिका ने इस इवेंट में रेड कलर का गाउन पहना था. उन्होंने इस लुक को डायमंड जूलरी के साथ कंप्लीट किया. पूरे लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इस लुक के साथ साइड पार्टेड हेयरस्टाइल कैरी की और लाइट मेकअप लिया. पूरे लुक में दीपिका बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. फैंस को ये लुक बेहद पसंद आ रहा है. 

यूजर्स दीपिका की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वो दीपिका को कांस में देखना चाहते थे. इसके अलावा फैंस स्पिरिट कॉन्ट्रोवर्सी में दीपिका का सपोर्ट कर रहे हैं. फैंस ने पोस्ट कर लिखा- दीपिका हम आपके साथ हैं.

ये भी पढ़ें- स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना से गौहर खान तक, तमाम सेलेब्स ने की एक्ट्रेस की सलामती की दुआ