IPL 2025 के फाइनल की टिकट खाली कर सकती है आपका अकाउंट, जानें कैसे हो सकता है फ्रॉड
आईपीएल का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसे लेकर लोग अभी से तैयारी करने लगे हैं और किसी तरह अपनी टिकट कंफर्म करवाने के लिए जुगाड़ खोजे जा रहे हैं.
आईपीएल के फाइनल की टिकट मिलना इतना आसान नहीं होता है, विंडो खुलने के कुछ ही सेकेंड में टिकट फुल हो जाते हैं. ऐसे में जो लोग क्रिकेट के दीवाने हैं, वो किसी भी हाल में टिकट पाना चाहते हैं.
आईपीएल फाइनल की टिकट को लेकर मची यही होड़ लोगों को कंगाल भी बना सकती है. हर साल ऐसे कई मामले आते हैं, जब टिकट का लालच देकर लोगों को ठग लिया जाता है.
कई साइबर अपराधी इसी ताक में बैठे रहते हैं कि कोई आईपीएल टिकट के नाम पर उनके जाल में फंस जाए. ये लोग कुछ कॉन्टेस्ट या फिर लिंक भेजते हैं और उससे आईपीएल टिकट जीतने का लालच देते हैं. जो लोग इस पर क्लिक करते हैं उनका पूरा बैंक खाता खाली हो जाता है.
अगर आपको आईपीएल की टिकट खरीदनी है तो आप सिर्फ उन्हीं वेबसाइट्स पर जाएं जिन्हें इसके लिए अधिकृत किया गया है. इनमें जौमेटो, फ्रेंचाइजी टीमों की वेबसाइट और आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट शामिल है.
अगर कोई भी आपसे आईपीएल टिकट दिलवाने की बात कर रहा हो या फिर इसका कोई लिंक आपके पास आए तो उसे तुरंत डिलीट कर दें. क्योंकि ऐसे किसी भी जुगाड़ से आपको फाइनल की टिकट तो मिलेगी नहीं, बल्कि आपको लाखों रुपये का नुकसान जरूर हो सकता है.