गर्मियों के मौसम में देशभर में एसी का काफी इस्तेमाल होता है. आज के दौर में एसी सभी लोगों की जिंदगी की ज़रूरत बन चुका है. लेकिन एसी चलाते वक्त जरा सी लापरवाही बड़ी मुसीबत में बदल सकती है. हाल के दिनों में कई जगहों से ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां एसी फटने की खबरें आई हैं. इन हादसों में लोग घायल ही नहीं हुए बल्कि कई बार जान भी चली गई है.

Continues below advertisement

हाल ही में फरीदाबाद में हुए एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. जहां AC ब्लास्ट से तीन लोगों की जान चली गई. ऐसे मामलों के लगातार बढ़ने से लोग अब सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये हादसे क्यों हो रहे हैं. इसलिए ध्यान रखें बिल्कुल भी ना करें यह गलतियां वरना फट सकता है आपका एसी. 

AC चलाते समय इन गलतियों से बचें 

बिजली का कोई भी उपकरण आप इस्तेमाल करें आपको सावधानी की जरूरत हमेशा होती है. गर्मियों के मौसम लगभग सभी के घरों में एसी का इस्तेमाल होता है. लेकिन एसी चलाते वक्त अक्सर लोग कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसका परिणाम उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. इन गलतियों के चलते हैं कई बार एसी फटने जैसे हादसे हुए हैं. आपको बता दें कई लोग लंबे समय तक एसी ऑन रखकर उसे बिना ब्रेक चलाते रहते हैं. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: चार्ट बनने तक RAC में रह गया टिकट, सफर के दौरान कैसे पता करें कि मिल जाएगी पूरी सीट?

जिससे उस पर लगातार प्रेशर पड़ता है. तो वहीं लोग वेंट्स और फिल्टर को साफ नहीं करते हैं जिसकी वजह से हवा का फ्लो रुक जाता है और मशीन ओवरलोड हो जाती है. इसके अलावा कई लोग बिजली की वायरिंग और वोल्टेज पर ध्यान ही नहीं देते. इन छोटी गलतियों से ही एसी फटने जैसा बड़ा हादसा हो जाता है. 

इन सावधानियों से टाल सकते हैं खतरा 

अगर आप थोड़ी सी सावधानी बरतते हैं तो एसी से जुड़े हादसों का खतरा काफी हद तक टाला जा सकता है. सबसे पहले साल में कम से कम एक बार एक्सपर्ट से एसी की सर्विस जरूर करवानी चाहिए. तो इसके साथ ही फिल्टर और वेंट्स को हर महीने साफ करें ताकि एयर फ्लो रूके ना. बिजली की वायरिंग हमेशा स्टैंडर्ड क्वालिटी की होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: नकली चालान को न मान बैठना असली, लिंक क्लिक करते ही अकाउंट हो जाएगा खाली; जानें धोखाधड़ी के नए ट्रेंड से बचने के तरीके 

और एसी के लिए अलग सर्किट ब्रेकर का इस्तेमाल करना बेहतर है. और भी एसी में किसी तरह की अजीब आवाज, गंध या ज्यादा गर्मी महसूस हो तो उसे नजरअंदाज न करें और तुरंत बंद करके टेक्नीशियन को दिखाएं. और आखिरी सबसे जरूरी बात हमेशा ओरिजिनल पार्ट्स और ब्रांडेड स्पेयर ही इस्तेमाल करें. 

यह भी पढ़ें: क्या बिना कमाई के भी जरूरी होता है ITR भरना, क्या ऐसे लोगों को भी नोटिस भेज सकती है सरकार?