चार्ट बनने तक RAC में रह गया टिकट, सफर के दौरान कैसे पता करें कि मिल जाएगी पूरी सीट?
आज हम बात करेंगे कि अगर चार्ट बनने तक आपका टिकट RAC यानि रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन में रह गया, तो सफर के दौरान कैसे पता करें कि आपको पूरी सीट मिल जाएगी? चलिए इसे समझते हैं.
RAC टिकट का मतलब है कि आपको पूरी बर्थ नहीं मिली है, बल्कि एक सीट दो यात्रियों के बीच साझा करनी पड़ती है. ऐसे में चार्ट बनने के बाद आप अपने PNR नंबर के जरिए स्टेटस चेक कर सकते हैं. IRCTC की वेबसाइट पर ‘Check PNR Status’ विकल्प में PNR डालकर देखें.
हालांकि भारतीय रेलवे में कई ऐसे प्रावधान है जो यात्रियों को चार्ट तैयार होने के बाद डिजिटल और ऑफलाइन खाली सीटों की बुकिंग की सुविधा दी जाती है.
अगर आपका टिकट RAC से कन्फर्म हो गया है, तो टीटीई आपको नई बर्थ की जानकारी देगा. अगर टिकट अब भी RAC है, तो टीटीई उपलब्धता के आधार पर आपको पूरी बर्थ आवंटित करने की कोशिश करेगा.
इसके अलावा आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर या ऐप पर आपको Chart/Vacancy नाम का फीचर दिखेगा. इस फीचर के जरिए आप चार्ट तैयार होने के बाद भी चलती ट्रेन में कंफर्म टिकट पा सकते हैं.
बता दें कि इस फीचर के जरिए यात्री यह पता कर सकता है कि ट्रेन के स्लीपर या एसी कोच में कितनी सीटें खाली हैं. इस जानकारी के माध्यम से आप टीटीई से संपर्क कर उनसे टिकट ले सकते हैं.