आधार कार्ड आज के समय में हर भारतीय नागरिक के लिए जरूरी दस्तावेज बन चुका है. बैंकिंग, सरकारी सेवाओं और कई जगहों पर इसका इस्तेमाल आम हो गया है. ऐसे में कभी-कभी लोगों को अपनी जानकारी अपडेट करने की जरूरत पड़ती है. जैसे कई बार लोग अपना घर चेंज करते हैं या किसी दूसरे शहर शिफ्ट होते हैं. तो ऐसे में उन्हें एड्रेस भी बदलना होता है.
इसके लिए आप UIDAI की m-aadhaar ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन कई बार ऐप सही तरीके से काम नहीं करता और लोग दिक्कत में फंस जाते हैं. लेकिन ऐसा अगर आपके साथ होता है. तो इस स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताएंगे एक ऐसा तरीका जिससे बड़ी आसानी से आप अपने आधार में अपना एड्रेस कर चेंज पाएंगे.
आधार ऐप से न हो एड्रेस चेंज तो ये तरीका आजमाएं
अगर आप m-Aadhaar ऐप से एड्रेस नहीं बदल पा रहे हैं. तो फिर UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए चेंज कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in पर जाना होगा. फिर Update Address Online ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. यहां अपने आधार नंबर दर्ज करने के बाद OTP वेरिफिकेशन पूरा करना होगा.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी-विजय सिन्हा की तरह आपके पास भी तो नहीं हैं दो वोटर आईडी कार्ड, ऐसे कर सकते हैं पता
इसके बाद नया एड्रेस दर्ज करना होगा और उससे जुड़े संबधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे. जिनमें बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट या रेंट एग्रीमेंट जैसे दस्तावेज शामिल हैं. रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद आपको URN यानी Update Request Number मिलेगा. जिससे आप अपने एड्रेस अपडेट की स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त को लालकिला के लिए यहां से मिलेगी बस, मेट्रो और कैब, नोट कर लीजिए पूरी डिटेल
ऑफलाइन भी करवा सकते हैं चेंज
अगर आपको अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस चेंज करना नहीं आ रहा. या फिर इस प्रोसेस में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम आ रही है. तो फिर आप ऑफलाइन भी एड्रेस चेंज करवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर जाना होगा. वहां आधार एड्रेस अपडेट फॉर्म भरकर और अपने नए पते वाले डॉक्यूमेंट्स जिनमें बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट या रेंट एग्रीमेंट. चाहिए होंगे. फार्म जमा करने के बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानि URN दिया जाता है. जिससे आप बाद में स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 50 रुपये फीस चुकानी होगी.
यह भी पढ़ें: आजकल आप भी कर रहे हैं पतंगबाजी? इन नियमों को जान लीजिए वरना उठा ले जाएगी पुलिस