15 अगस्त को लालकिला के लिए यहां से मिलेगी बस, मेट्रो और कैब, नोट कर लीजिए पूरी डिटेल
लोग इस मौके पर सुबह-सुबह घर से निकलते हैं. ताकि समय पर समारोह तक पहुंच सकें. दिल्ली में इस दिन का माहौल कुछ अलग ही होता है. सड़कों पर सुरक्षा बढ़ जाती है. लालकिला पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती यही रहती है कि भीड़ और ट्रैफिक के बीच समय पर पहुंचा जाए. अपनी यात्रा की पहले से प्लानिंग करना यहां बहुत जरूरी है. वरना आखिरी वक्त पर दिक्कत हो सकती है. कई लोग सोचते हैं कि 15 अगस्त को सड़कें बंद होने और डायवर्जन के बीच कैसे पहुंचा जाए.
कार से जाना अक्सर मुश्किल हो जाता है. क्योंकि पार्किंग की व्यवस्था ज्यादा नहीं होती. ऐसे में मेट्रो, बस और कैब सही रहता है. हालांकि मेट्रो के कुछ स्टेशन कार्यक्रम के दौरान बंद रहते हैं. जबकि कुछ पर एक्स्ट्रा सुरक्षा और चेकिंग होती है.
इसलिए सही रूट की जानकारी पहले से होना जरूरी है. अगर आप बस से लालकिला पहुंचना चाहते हैंय तो डीटीसी की कई स्पेशल बस रूट्स इस दिन चलेंगी. यह बसें दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से सीधा लालकिला के नजदीकी स्टॉप तक पहुंचाएंगी. बस का टाइमटेबल और रूट एक दिन पहले ही जारी कर दिया जाता है.
मेट्रो से जाने वालों के लिए वायलेट लाइन और येलो लाइन सबसे सुविधाजनक रहती हैं. हालांकि लालकिला और आसपास के कुछ स्टेशन कुछ समय के लिए एंट्री-एग्जिट के लिए बंद रह सकते हैं. 15 अगस्त को टर्मिनल स्टेशन से मेट्रो सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगी.
सुबह 4 से लेकर 6 तक मेट्रो आधे घंटे के अंतराल पर चलेगी और 6 के बाद नॉर्मल सर्विस रिज्यूम होगी. आप इस दिन जितनी जल्दी घर से निकलेंगे. आपको एंट्री मिलने के उतने ही चांस रहते हैं. क्योंकि समारोह सुबह जल्दी शुरू होता है और सुबह से ही लोग आने लगते हैं.