आजकल आप भी कर रहे हैं पतंगबाजी? इन नियमों को जान लीजिए वरना उठा ले जाएगी पुलिस
बचपन से लेकर बड़े होने तक पतंग उड़ाना स्वतंत्रता दिवस का एक अहम हिस्सा रहा है. कई लोग तो इस दिन खास पतंग खरीदते हैं और दोस्तों या परिवार जमकर मजा लेते हुए पतंग उड़ाते हैं. लेकिन इस मजे के बीच एक बात अक्सर नज़रअंदाज़ हो जाती है.
आपको बता दें पतंग उड़ाने के भी नियम हैं और इन्हें तोड़ने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. कई लोग बिना जाने ही ऐसे तरीके से पतंग उड़ाते हैं जो कानून के खिलाफ होता है. इसलिए यह जरूरी है कि आप पहले से इन नियमों को समझ लें.
सबसे पहला नियम है ऊंचाई का. देश के कई राज्यों में 200 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर पतंग उड़ाने की अनुमति नहीं है. इससे ज्यादा ऊंचाई पर पतंग उड़ाने से हवाई यातायात को खतरा हो सकता है. इसलिए इसे सख्ती से रोका जाता है. ड्रोन और पतंग के लिए यही नियम लागू होते हैं.
इसके अलावा मांझे को लेकर भी नियम है. मेटैलिक या ग्लास-कोटेड जिसे चाइनीज मांझा कहा जाता है. इस मंझे का इस्तेमाल पूरी तरह बैन है. यह न सिर्फ पक्षियों और जानवरों को नुकसान पहुंचाते हैं. बल्कि लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं.
पुलिस ऐसे मंझे बेचने और इस्तेमाल करने वालों पर केस दर्ज कर सकती है. अगर कोई व्यक्ति बैन मंझे का इस्तेमाल करते पकड़ा जाता है. तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है और कई मामलों में गिरफ्तारी भी हो सकती है. कई राज्यों में इस पर पर्यावरण संरक्षण और सार्वजनिक सुरक्षा कानून के तहत सख्त सजा का प्रावधान है.
तो इस बार पतंग उड़ाने से पहले अपने इलाके के नियम जरूर देख लें. सही ऊंचाई और सुरक्षित मंझा चुनें. इससे न सिर्फ आप खुद सुरक्षित रहेंगे. बल्कि दूसरों की जान-माल का भी खतरा कम होगा. अगर नहीं रखा नियमों का ध्यान तो पड़ जाएंगे मुश्किल में.