'वोट चोरी' के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार आक्रमक नज़र आ रही है. पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर अब राज्यों में भी प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जयपुर में कांग्रेस पार्टी ने वोट चोरी के खिलाफ बुधवार (13 अगस्त) को विरोध मार्च निकाला. यह विरोध मार्च जयपुर में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय से शहीद स्मारक तक निकाला गया.
विरोध मार्च में राजस्थान कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल हुए और चुनाव आयोग व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी. इस विरोध मार्च में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विपक्ष के नेता टीकाराम जूली और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
बड़ी संख्या में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ता
पार्टी ने इस विरोध मार्च में भारी भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन भी किया. विरोध मार्च में शामिल कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और पार्टी का झंडा लिए हुए थे. यह लोग लगातार नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. विरोध मार्च में पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट नज़र आई. प्रदर्शन में जयपुर के साथ ही आस पास के अन्य जिलों से भी कार्यकर्ता आए हुए थे.
कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में वोट चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का ऐलान किया है. इसके तहत कल 14 अगस्त को शाम 7 बजे कैंडल मार्च निकाला जाएगा.विरोध मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत और महासचिव सचिन पायलट ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. गहलोत और पायलट ने कहा कि वोट चोरी कर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश- कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं ने इस मौके पर कहा कि देश में लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. नेताओं ने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि उन्हें लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़नी होगी. लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आना होगा. राहुल गांधी ने जो खुलासा किया है और जिस अभियान की शुरुआत की है, उसे आगे बढ़ाना होगा.
विरोध मार्च को लेकर पुलिस ने हंगामें की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे. हालांकि कांग्रेस पार्टी का यह विरोध मार्च शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ. वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी राजधानी जयपुर के साथ ही बाकी जिलों में भी विरोध मार्च निकालने की तैयारी में है.