अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से भारत में बढ़ेगा आतंकवाद | Uncut
ABP News Bureau | 16 Aug 2021 09:57 PM (IST)
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की वजह से सबसे बड़ा खतरा भारत के सामने है. खतरा इस बात का है कि पुराने तालिबान ने अलकायदा से हाथ मिलाया था और नया तालिबान आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन से हाथ मिला सकता है. और अगर ऐसा होता है तो खतरा भारत के लिए बढ़ जाएगा, क्योंकि अभी तो पाकिस्तान तालिबान को मदद करता दिख रहा है. वहीं चीन भी तालिबान की सरकार को मान्यता देने की जल्दी में है. ऐसे में भारत में पाकिस्तान-चीन -तालिबान और आईएसआईएस का गठजोड़ आतंकी वारदात को बढ़ा सकता है. वहीं इन सबके लिए जिम्मेदार अमेरिका भी अब अफगानिस्तान के लिए कुछ भी नहीं कर रहा है. ऐसे में सवाल अफगानिस्तान के भविष्य का भी है कि क्या अब तालिबान पूरी तरह से अफगानिस्तान को बर्बाद कर देगा. भविष्य की सारी आशंकाओं और संभावनाओं की पड़ताल कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.